गांव मंडकोला के निकट पलवल-नूंह स्टेट हाईवे-13 को के.एम.पी. इंटरचेंज और दिल्ली-वडोदरा-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जोडऩे के लिए नई सडक़ का निर्माण किया जाएगा

DUSHYANT CHAUTALA
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने संसद भवन पर हुए आतंकी हमले में बलिदान देने वाले सभी बहादुर सुरक्षाबलों को नमन कर श्रद्धांजलि दी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 10 अगस्त – हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने विधायक श्री प्रवीन डागर द्वारा विधानसभा में पूछे गए सवाल के जवाब में बताया कि गांव मंडकोला के निकट पलवल-नूंह स्टेट हाईवे-13 को के.एम.पी. इंटरचेंज और दिल्ली-वडोदरा-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे से जोडऩे के लिए नई सडक़ का निर्माण किया जाएगा, इसके लिए दिल्ली-वडोदरा-मुंबई ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे के मौजूदा आरओडब्ल्यू के भीतर भूमि की आवश्यकता होगी। भारतीय राष्टï्रीय राजमार्ग प्राधिकरण से जमीन को उपलब्ध करवाने का अनुरोध किया गया था परंतु प्राधिकरण के पीआईयू परियोजना निदेशक ने सूचना दी है कि उक्त एक्सप्रेसवे के आरओडब्ल्यू में प्रस्तावित लोक निर्माण विभाग की सडक़ को समायोजित करने के लिए कोई अतिरिक्त स्थान उपलब्ध नहीं है।
डिप्टी सीएम ने आगे बताया कि अब उक्त सडक़ के निर्माण हेतु भूमि को ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से खरीदने के प्रस्ताव को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अपेक्षित निजी भूमि की खरीद के बाद सडक़ का निर्माण कार्य किया जा सकता है, ऐसे में कोई समय सीमा नहीं दी जा सकती है।
श्री दुष्यंत चौटाला ने कल विधानसभा सत्र में पूछे गए प्रश्न के जवाब में आज अपडेट देते हुए बताया कि गांव साल्हावास में बाईपास के लिए ई- भूमि पर 10.71 करोड़ रुपये मुआवजे के मंजूर कर दिए गए हैं ।
एक अन्य विधायक श्री जगबीर मलिक के प्रश्न के उत्तर में उपमुख्यमंत्री ने बताया कि गोहाना को जिला घोषित किए जाने के लिए अभी तक निर्धारित मानदंड पूरे नही हैं।

 

और पढ़ें:-
चण्डीगढ़ स्थित पंजाब विश्वविद्यालय में कालेजों की संबद्घता का हिस्सा राज्य के छात्रों तथा नागरिकों के हितों की रक्षा हेतू हरियाणा को अवश्य मिलना चाहिए

**********************