हरियाणा का लाल होने का झूठा दम भरते हैं केजरीवाल: डा. संजय शर्मा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पंजाब के सीएम मान कर रहे हैं सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की अवहेलना
प्राकृतिक संसाधनों पर पूरे देश का हक
पूर्व सीएम हुड्डा पर शर्मा ने साधा निशाना- कहा हुड्डा साहब को डींगे हांकने की आदत

चंडीगढ़, 16 अक्टूबर। भारतीय जनता पार्टी हरियाणा के मीडिया प्रमुख डा. संजय शर्मा ने एसवाईएल पर पंजाब सरकार के फैसले की घोर निंदा की और कहा कि पंजाब के मुख्यमंत्री संविधान के निर्णय की अवहेलना कर रहे हैं। दिल्ली के सीएम केजरीवाल पर भी निशाना साधते हुए शर्मा ने कहा कि केजरीवाल झूठा दम भरते हैं कि वो हरियाणा का लाल है। अगर हरियाणा से इतना ही लगाव है तो पंजाब से हरियाणा के हक का पानी दिलवाएं। भाजपा नेता ने आदमपुर उपचुनाव को लेकर अपने बयान में कहा कि भाजपा प्रत्याशी की जीत निश्चित है और आदमपुर में पहली बार कमल खिलेगा।
मीडिया प्रमुख ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय संविधान की रक्षा करने के लिए लोकतंत्र का सबसे बड़ा साधन है और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान सर्वोच्च अदालत के निर्णय का सम्मान नहीं कर संविधान की अवहेलना कर रहे हैं। शर्मा ने कहा कि पंजाब के सीएम के बड़े नेता अरविंद केजरीवाल हरियाणा में आकर बड़ी-बड़ी दुहाई देते हैं कि मैं हरियाणा का लाल हूं, हरियाणा का बेटा हूं। अगर उनको हरियाणा से इतना ही लगाव है तो पंजाब में एसवाईएल नहर बनवाएं ताकि हरियाणा के किसानों को उनका हक मिल सके।
शर्मा ने कहा कि हरियाणा के किसानों की 10 लाख एकड़ जमीन पानी ना मिलने के कारण प्यासी है। 60 प्रतिशत हिस्सा डार्क जोन में जा रहा है। केजरीवाल को हरियाणा के किसानों और यहां की जमीन की थोड़ी सी भी चिंता है तो वह हरियाणा के हिस्से का पानी पंजाब से दिलवाएं। शर्मा ने कहा कि केजरीवाल दिल्ली के हरियाणा से ज्यादा पानी की अपेक्षा रखते हैं लेकिन हरियाणा के हिस्से के पानी की चर्चा तक नहीं करते। डा. संजय शर्मा ने कहा कि भारत टुकड़ों में बंटा हुआ नहीं है, कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक है। प्राकृतिक संसाधनों पर पूरे देश का हक होता है। देश में राज्यों के रूप में जो व्यवस्था बनाई गई है उसके हिसाब से प्रकति के संसाधनों का जितना हिस्सा है उस प्रदेश को मिलना चाहिए। अगर पहाड़ हिमाचल में है और वहां से पानी का स्रोत निकलता है तो वह नीचे की ओर आता है। नीचे से वह जिस-जिस राज्य से गुजरता है उसका बराबर बंटवारा होना चाहिए।
शर्मा ने कहा कि पंजाब से अलग होकर 1966 में हरियाणा बना था तब 1973 में फैसला हुआ था कि हरियाणा को साढ़े तीन लाख मिलियन एकड़ फुट पानी मिलना चाहिए, लेकिन अभी तक 1.6 एमए मिल रहा है। 1.9 एमए पानी अभी पंजाब की तरफ बकाया है। जब एसवाईएल नहर खुदेगी तभी हरियाणा को उसके हक का पानी मिल सकेगा। आदमपुर उपचुनाव पर बोलते हुए संजय शर्मा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी भव्य बिश्नोई की जीत निश्चित है। बीजेपी प्रत्याशी बड़े मार्जन से जीतकर पहली बार आदमपुर में कमल का फूल खिलाएगा। उन्होंने पूर्व सीएम हुड्डा पर भी तंज कसा, उन्होंने कहा कि हुड्डा साहब तो डींगे ही हांकते रहते हैं। जींद उपचुनाव में सुरजेवाला को उतारकर उन्होंने परिणाम देखा और अब आदमपुर उपचुनाव का परिणाम भी उनके सामने होगा।