लिवासा हॉस्पिटल मोहाली ने 500 से ज़्यादा न्यूरो-नेविगेशन सर्जरी पूरी की

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मोहाली, 20 नवंबर 2025

लिवासा हॉस्पिटल, मोहाली ने गुरुवार को 500 से ज़्यादा न्यूरो-नेविगेशन गाइडेड सर्जरी सफलतापूर्वक पूरी होने की घोषणा की।

न्यूरो और स्पाइन सर्जरी के डायरेक्टर डॉ. विनीत सग्गर ने बताया कि न्यूरो-नेविगेशन कैसे काम करता है और यह मॉडर्न न्यूरोसर्जिकल प्रैक्टिस के लिए एक जरूरी टूल क्यों बन गया है।

उन्होंने कहा, “न्यूरो-नेविगेशन एक एडवांस्ड कंप्यूटर-गाइडेड सिस्टम है जो न्यूरोसर्जन को सर्जरी के दौरान बहुत सटीकता के साथ दिमाग और रीढ़ की हड्डी को देखने की सुविधा देता है। यह इंसानी नर्वस सिस्टम के लिए जीपीएस की तरह है, और यह सर्जनों को नाजुक स्ट्रक्चर को सटीकता से नेविगेट करने में मदद करने के लिए एमआरआई / सीटी -बेस्ड 3 डी मैप का इस्तेमाल करता है।

डॉ. सग्गर ने आगे बताया कि यह टेक्नोलॉजी ब्रेन ट्यूमर, स्पाइनल की मुश्किल बीमारियों, गंभीर चोटों और दूसरी हाई-रिस्क न्यूरोसर्जिकल कंडीशन के इलाज के लिए बहुत जरूरी हो गई है, जिससे छोटे चीरे लगते हैं, टिशू में कम रुकावट आती है और रिकवरी जल्दी होती है।

न्यूरोसर्जरी कंसल्टेंट डॉ. अजय सिंह ने आगे बताया कि 500 से ज़्यादा केस न्यूरोसर्जरी, एनेस्थीसिया, रेडियोलॉजी, ऑपरेटिंग थिएटर टीम, नर्सिंग यूनिट और क्रिटिकल केयर में मिलकर की गई कोशिश का नतीजा है।

लिवासा हॉस्पिटल्स के सीईओ अनुराग यादव ने कहा, “यह माइलस्टोन हमारी टीमों की कामयाबी है जो हर दिन लगन और विनम्रता से काम करती हैं। हम उनके कमिटमेंट के लिए शुक्रगुजार हैं और हर मरीज़ की देखभाल की क्वालिटी को बेहतर बनाने पर फोकस करते हैं।”

लिवासा हॉस्पिटल मोहाली के वीपी ऑपरेशन डॉ. अमरप्रीत सिंह ने कहा, “इस स्टेज तक पहुंचना सिर्फ़ मिलकर काम करने वाली टीमवर्क और पेशेंट-फर्स्ट वैल्यूज़ वाले कल्चर की वजह से ही मुमकिन हो पाया है। हम अपने सिस्टम को मजबूत करते रहेंगे और ऐसी क्षमताओं में इन्वेस्ट करते रहेंगे जिनसे कम्युनिटी को फायदा हो।”