चंडीगढ़, 2 जून :- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की अंत्योदय उत्थान वर्ष- 2022 की अवधारणा को साकार करते हुए आईटीआई पानीपत के 40 विद्यार्थियों ने महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर एसडीपीजी कालेज के सभागार में अपराजेय महाराणा प्रताप नाटक का मंचन किया।
बिजली विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री पी के दास की प्रेरणा और मुख्यमंत्री के अतिरिक्त प्रधान सचिव डा. अमित अग्रवाल के मार्गदर्शन में आयोजित इस नाटक मंचन समारोह
में सामूहिक हिस्सेदारी से नवजागरण का अभिनव प्रयोग किया।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, हरियाणा के सहयोग से जिला प्रशासन एवं विद्युत विभाग के सानिध्य में शुरूआत समिति के माध्यम से श्याम नारायण पाण्डेय की प्रसिद्ध कृति हल्दीघाटी को आधार बनाकर इस नाटक का मंचन किया गया, जिसका भारी संख्या में उपस्थित जनसमुदाय साक्षी बना।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करते हुए पानीपत की एडीसी श्रीमती वीना हुड्डा ने कहा कि महाराणा प्रताप मातृभृमि की रक्षा के लिए सर्वोच्च बलिदान के प्रतीक हैं। रणनीतिक कौशल, जनप्रशिक्षण से मुगल सेना को चुनौती देने में महाराणा प्रताप जैसा दूसरा कोई इतिहास में योद्धा नहीं है। उन्होंने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर इस नाटक का मंचन इतिहास दर्शन का अवसर है।
इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय संगठन महामंत्री श्री बिनायक राव जी देश पांडे विशेष रूप से उपस्थित थे। कालेज प्रधान पवन गोयल ने सभी अतिथियों को पुष्प गुच्छ प्रदान कर एवं शाॅल ओढ़ाकर अभिनन्दन किया ।

हिंदी






