
चंडीगढ़/27जनवरी 2022
शिरोमणी अकाली दल को पटियाला जिले तथा होशियारपुर जिले में उस समय बहुत बड़ा बढ़ावा मिला ,जब मार्केट कमेटी समाणा के पूर्व चेयरमैन समेत भाजपा, कांग्रेस तथा आप के सैंकड़ों कार्यकर्ता पार्टी अध्यक्ष स. सुखबीर सिंह बादल की उपस्थिति में शिरोमणी अकाली दल में शामिल हो गए ।
और पढ़े :-सरदार सुखबीर सिंह बादल द्वारा डी.जी.पी चटटोपध्याय को गिरफ्तार करने की मांग
स. बादल ने इन नेताओं को सिरोपे डालकर पार्टी में स्वागत करते हुए आश्वासन दिलाया कि इन्हे पार्टी में पूरा मान सम्मान तथा जिम्मेदारियां दी जाएंगी।उन्होने कहा कि राज्य के लोगों ने आज देख लिया है कि यह सिर्फ शिरोमणी अकाली दल तथा बसपा गठबंधन ही है , जो पंजाबियों की आशा के अनुसार सरकार दे सकता है, तथा पंजाब का चौतरफा विकास कर सकता है तथा विभिन्न वर्गों के लिए लोग भलाई स्कीमें लागू कर सकता है। उन्होने कहा कि कांग्रेस ने पांच सालों में जो विकास कार्य ठप्प कर दिए , राज्य में शिअद-बसपा गठबंधन सरकार के गठन के बाद विकास के काम नए सिरे से दोबारा शुरू किए जाएंगें ।
इस अवसर पर पार्टी में शामिल होने वालों में मार्केट कमेटी समाणा के पूर्व चेयरमैन अमरजीत सिंह टोडरपुर तथा उनके साथी, होशियारपुर से सुनील चौहान पुत्र भगत राम, हरीओम प्रधान भाजपा, रमेश कुमार आप, सुखबिंदर सिंह कांग्रेस, गौरव सिंह कांग्रेस, संदीप कुमार आप, मनजीत सिंह आप, जसबीर चंद कांग्रेस, अश्वनी कुमार भाजपा, इंदरप्रीत सिंह भाजपा तथा गढ़शंकर इलाके से अन्य नेता भी शामिल हुए।

हिंदी





