एमडीयू को आउटलुक रैंकिंग में देश के टॉप 100 स्टेट पब्लिक यूनिवर्सिटीज में 29वां स्थान

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

हरियाणा में बना नंबर एक विश्वविद्यालय

चंडीगढ़, 18 अगस्त 2025

शिक्षा, अनुसंधान और सामाजिक उत्तरदायित्व के क्षेत्र में उत्कृष्टता की ओर अग्रसर महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) रोहतक ने एक और महत्वपूर्ण कीर्तिमान स्थापित किया है। प्रतिष्ठित राष्ट्रीय पत्रिका आउटलुक द्वारा जारी 2025 की इंडिया बेस्ट यूनिवर्सिटीज रैंकिंग में एमडीयू को देश के शीर्ष 100 स्टेट पब्लिक विश्वविद्यालयों में 29वां स्थान प्राप्त हुआ है। सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि हरियाणा राज्य में एमडीयू को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है।

इस गौरवपूर्ण क्षण पर कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने विश्वविद्यालय समुदाय को बधाई देते हुए कहा कि यह रैंकिंग हमारी साझा प्रतिबद्धता, नवोन्मेषी शिक्षण, उत्कृष्ट अनुसंधान और समाज के प्रति उत्तरदायित्व की भावना का प्रमाण है। एमडीयू न केवल एक शैक्षणिक संस्थान है, बल्कि यह युवाओं को भविष्य के नेतृत्व के लिए तैयार करने वाला एक सशक्त मंच है।

डीन, एकेडमिक एफेयर्स प्रो. एस.सी. मलिक तथा कुलसचिव डॉ. कृष्णकांत ने भी विश्वविद्यालय की इस उपलब्धि को हर सदस्य के समर्पण और दूरदर्शी नेतृत्व का परिणाम बताते हुए सभी को बधाई दी।

आउटलुक रैंकिंग में विश्वविद्यालय ने विभिन्न प्रमुख मानकों पर शानदार प्रदर्शन किया है। आउटलुक द्वारा एमडीयू को एकेडमिक एंड रिसर्च एक्सीलेंस में 400 में से 377.09 इंडस्ट्री इंटरफेस एंड प्लेसमेंट में 200 में से 182.55, इंफ्रास्ट्रक्चर एंड फैसिलिटीज में से 150 में 121.57, गवर्नेंस एंड एक्सटेंशन में 150 में से 116.09, डायवर्सिटी एंड आउटरीच में 100 में से 69.93 तथा टोटल स्कोर 1000 में से 867.23 अंक दिए गए हैं।