
चंडीगढ़ 14 मार्च 2022
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री डॉ. कमल गुप्ता ने बजट सत्र के दौरान सदन को अवगत कराया कि नगरपालिका, समालखा की सीमा का विस्तार करने बारे मामला सरकार के विचाराधीन है।
और पढ़ें :-सरकार द्वारा लागू खेल नीति के परिणामस्वरूप प्रदेश के खिलाड़ियों ने पूरी दुनिया में परचम लहराया : डिप्टी स्पीकर
श्री गुप्ता आज यहां चल रहे हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान विधायक श्री धर्म सिंह छौक्कर द्वारा पूछे गए एक प्रश्न का जवाब दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि नगरपालिका, समालखा का विस्तार करने के लिए चार गावों नामत: पट्टïीकल्याणा, पावटी, किवाना तथा म्राना गांंवों को नगरपालिका, समालखा की सीमा में सम्मिलित करने का प्रस्ताव है। इसके लिए उपायुक्त पानीपत तथा अन्य संबंधित अधिकारियों से निरन्तर बैठकें की जा रही हैं। उपायुक्त की रिपोर्ट मुख्यालय पहुंंचने पर आगे की कार्यवाही कर जल्द की इनके विकास का कार्य पूरा कर लिया जाएगा।
नगर निगम रोहतक में कान्हेली रोड पर स्थित डेयरी कॉम्प्लेक्स में सडक़, नाली, सीवरेज सिस्टम तथा पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के संबंध में श्री भारत भूषण बत्तरा द्वारा पूछे गए अन्य प्रश्न के उत्तर में डा. कमल गुप्ता ने बताया कि नगर निगम रोहतक के डेयरी कॉम्प्लेक्स में सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए 4.5 करोड़ रुपये की परियोजनाओं के कार्य आवंटित किए गए हैं जिन पर कार्य चल रहा है।
उन्होंने बताया कि डेयरी परिसर में 251 भूखंड आवंटित किए गए हैं, जिनमें से 82 डेयरी मालिकों को स्थानांतरित कर दिया गया है। शेष डेयरी मालिकों को शीघ्र ही स्थानांतरित किए जाने की संभावना है।

हिंदी





