मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि नगर पालिका, महेन्द्रगढ़ में 5 नए शौचालय के निर्माण का प्रस्ताव विचाराधीन है

ANIL VIJ
मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि नगर पालिका, महेन्द्रगढ़ में 5 नए शौचालय के निर्माण का प्रस्ताव विचाराधीन है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 20 दिसंबर 2021
हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि नगर पालिका, महेन्द्रगढ़ में 5 नए शौचालय के निर्माण का प्रस्ताव विचाराधीन है, जिसके लिए दिनांक 28.10.2021 को हुई नगर पालिका महेन्द्रगढ़ की साधारण बैठक में प्रस्ताव पारित किया गया है। प्रत्येक शौचालयों के लिए 11.74 लाख रूपए का अनुमान तैयार किया गया है और इस कार्य को प्रबंधन पोर्टल पर डाल दिया गया है।

और पढ़ें :-हरियाणा के शहरी स्थानीय निकाय मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि रेलवे ट्रैक के निर्माण के दौरान राज्य सरकार द्वारा किसी मकान, दुकान को नहीं तोड़ा गया है

श्री विज आज यहां हरियाणा विधानसभा में चल रहे शीतकालीन सत्र के दौरान लगाए गए प्रश्न का उत्तर दे रहे थे।
उन्होंने बताया कि सक्षम प्राधिकारी से कार्य के अनुमोदन उपरांत निविदाएं आमंत्रित की जाएगी और आवंटन के नौ महीनो की समय अवधि में इन 5 शौचालयों का निर्माण कर दिया जाएगा। इन सार्वजनिक शौचालयों के निर्माण के लिए धनराशि की व्यवस्था नगर पालिका, महेन्द्रगढ़ अपने संसाधनों से करेगी।