
सांपला मेरा भाई, सांपला को जिताओ व भाजपा सरकार बनवाओ: स्मृति ईरानी
फगवाड़ा, 16 फरवरी 2022
आज यहां हलका फगवाड़ा से चुनाव लड़ रहे भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला के चुनाव प्रचार के लिए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी फगवाड़ा पहुंची।
उन्होंने कांग्रेस पार्टी पर कटाक्ष करते हुए पंजाब के लोगों के समक्ष 1984 के काले दौर को दोहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी तथा गांधी परिवार ने सिख कत्लेआम के आरोपियों को 30 वर्ष तक बचाए रखा। उन्होंने बताया कि अब आपकी कृपा से मोदी सरकार बनने पर 30 वर्ष बाद दोबारा से सिख कत्लेआम के केसों की फाइलें खुलीं तथा नरेन्द्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार ने उक्त आरोपियों के खिलाफ जांच करवाई तथा वह अब जेल में हैं। उन्होंने बताया कि मोदी सरकार ने ही सिख कत्लेआम के पीडि़तों को 5-5 लाख रुपए मुआवजे के रूप में दिए हैं।
केंद्रीय मंत्री ने लोगों को अपील की कि वह मेरे भाई विजय सांपला को वोटें डालकर जिताएं तथा पंजाब में भाजपा सरकार बनाकर भारत के नव-निर्माण में अपना अहम योगदान डालें।

हिंदी





