ऐतिहासिक होगी मोदी की रैली : कश्यप

_Suresh Kashyap
ऐतिहासिक होगी मोदी की रैली : कश्यप

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला 25 मई  2022
केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 8 साल पूरे होने पर 31 मई को रिज पर होने वाली रैली को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने प्रदेश मुख्यालय में हुई बैठक में हिस्सा लिया।

और पढ़ें :-यूपीए सरकार थी मौन, हिमाचल को कहती थी हम आपके हैं कौन: त्रिलोक

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि केंद्र सरकार 30 मई को अपने 8 साल पूरे करने जा रही है।
नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हमारी केंद्र सरकार का कार्यकाल ऐतिहासिक रहा है।  भाजपा ने भारत के लोगों को एक मजबूत, पारदर्शी और भ्रष्टाचार मुक्त शासन दिया है।
उन्होंने कहा इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 31 मई को एक विशाल रैली में शामिल होंगे। यह रैली ऐतिहासिक रिज मैदान पर होगी, हमारी केंद्र सरकार के 8 वर्ष पूरे होने के अवसर पर रैली का आयोजन किया जा रहा है।
इस अवसर पर प्रधानमंत्री पूरे देश में शिमला से 17 लाख लाभार्थीयों को संबोधित करेंगे।
यह जनसभा ऐतिहासिक होगी और हिमाचल प्रदेश इस समारोह की मेजबानी करने के लिए स्वयं को भाग्यशाली मानता है।
उन्होंने कहा कि भाजपा इस कार्यक्रम को भव्य बनाएगी, इस कार्यक्रम में शिमला संसदीय क्षेत्र के 50 हजार लोग शामिल होंगे।
इस इवेंट को दुनिया भर के दर्शक देखेंगे।
उन्होंने कहा कि यह हिमाचल के लिए चुनावी साल है और मोदी की जनसभा हमारे कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढ़ावा देगी।
सीटीओ शिमला से शुरू होने वाले रोड शो में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हिस्सा लेंगे।
बैठक में मंत्री सुरेश भारद्वाज, राजीव सहजल, विक्रम ठाकुर, राम लाल मार्कंडेय, सुखराम चौधरी, विधायक जीतराम कटवाल, बलबीर वर्मा और प्रदेश भाजपा महामंत्री त्रिलोक जामवाल उपस्थित रहे।