राज्य में अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में विभिन्न कंपनियों के साथ होंगे एमओयू

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

राजस्थान बन रहा नवीकरणीय ऊर्जा का पावर हाउस

जयपुरए 6 फरवरी। राजस्थान सरकार के साथ अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में सहमति पत्र और आशय पत्र पर हस्ताक्षर करने के लिए सार्वजनिक क्षेत्र और निजी क्षेत्र के उपक्रम बढ़ चढ़ कर आगे आ रहे हैं। राज्य सरकार शीघ्र ही अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में देश के पांच प्रमुख सार्वजनिक उपक्रमों और निजी कॉरपोरेट घरानों के साथ एमओयू और एलओआई करने जा रही है। एनटीपीसीए एनएचपीसीए एसजेवीएन लिमिटेडए टीएचडीसी इंडिया लिमिटेडए एसईसीआई और निजी क्षेत्र में रिलायंसए एक्सिस और एसएईएल जैसी कम्पनियों के साथ होने जा रहे इन एमओयू से प्रदेश में 3ण्05 लाख करोड़ रुपए का निवेश होने का अनुमान है।
अनुमानित 92ण्1 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता और 4 गीगावाट सोलर मॉड्यूल निर्माण क्षमता की इन परियोजनाओं की निवेश अभिरुचियों को धरातल पर लाने के लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम और निवेश प्रोत्साहन ब्यूरो ;बीआईपीद्ध लगातार प्रयास कर रहे हैं।
पिछले कुछ महीनों में इन्वेस्ट राजस्थान अभियान के तहत उद्योग विभाग द्वारा ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टमेंट प्रमोशन के माध्यम से कई घरेलू और अंतर्राष्ट्रीय निवेशक कनेक्ट कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। इनमें राज्य सरकार के प्रयासों से 5ण्73 लाख करोड़ रुपए के 323 एमओयू एवं एलओआई हस्ताक्षरित हुए हैं। जिलों में आयोजित समिट में भी 1ण्33 लाख करोड़ रुपए के 3272 एमओयू एवं एलओआई पर दस्तखत हुए हैं।
कोविड की तीसरी लहर के कारण उत्पन्न परिस्थितियों के मद्देनजर 24.25 जनवरीए 2022 को जेईसीसीए सीतापुरा में प्रस्तावित इनवेस्ट राजस्थान समिट के स्थगित होने के बाद अब राज्य सरकार का फोकस निवेश अभिरुचियों की एमओयू और एलओआई के माध्यम से अधिकाधिक क्रियान्विति पर है।

 

और पढ़ें :-
प्रत्येक वर्ग के लिए न्यूनतम मजदूरी में 7 रूपए प्रतिदिन की बढ़ोतरी