खंड व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होंगी भाषण प्रतियोगिताएं – डॉ लाल सिंह

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

खंड व राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होंगी भाषण प्रतियोगिताएं – डॉ लाल सिंह
ऊना, 29 अक्तूबर 2021
नेहरु युवा केंद्र ऊना द्वारा देशभक्ति और राष्ट्र निर्माण विषय पर खण्ड व राष्ट्रीय स्तर पर भाषण प्रतियोगिता आयोजित करवाई जा रही है। इस संबंध में जानकारी देते हुए नेहरु युवा केंद्र ऊना के उपनिदेशक डॉ लाल सिंह ने बताया कि खंड से जिला स्तर तक की भाषण प्रतियोगिताएं 20 अक्तूबर से 25 नवंबर चलेंगी। 18 से 29 वर्ष की आयु वाले ऊना जिला के युवा इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं।
खंड स्तर पर पहले तीन स्थान प्राप्त करने वाले जिला स्तर की प्रतियोगिता के लिये पात्र होंगे। जिला स्तरीय प्रतियोगिता मे पहला स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पाँच हजार रुपये, दूसरे स्थान वाले को दो हजार व तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को एक हजार रुपये की राशि एवं प्रशंसा पत्र प्रदान किए जाएंगे। इसके अतिरिक्त राज्य स्तर पर पहला स्थान हांसिल करने वाले प्रतिभागी को पच्चीस हजार रुपये, दूसरा स्थान पर रहने वाले को दस हजार रुपये व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पाँच हजार रुपये की राशि एवं प्रशंसा पत्र से पुरस्कृत किया जाएंगा।
डाॅ लाल सिंह ने बताया कि राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग लेंगे। जिसमें पहले स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को दो लाख रुपये, दूसरे स्थान पर आने वाले प्रतिभागी को एक लाख रुपये तथा तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी को पच्चीस हजार रुपये एवं प्रशंसा प्रत्र से पुरस्कृत किया जाएगा।
इसके अलावा अन्य समस्त प्रतिभागियों को दस हजार रुपये एवं प्रशस्ति पत्र देकर भी सम्मानित किया जायेगा।
उन्होंने कहा कि युवा अपना भाषण हिंदी या इंग्लिश किसी भी भाषा में प्रस्तुत कर सकते हैं। इस भाषण प्रतियोगिता का विषय सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास, सबका प्रयास रहेगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगता में भाग लेने वाले युवा 31 अक्तूबर तक अपना पंजीकरण नेहरू युवा केंद्र ऊना के कार्यालय या कार्यालय की बेवसाईट दलानदं/हउंपसण्बवउ पर कर सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय के दूरभाष नंबर 01975-223129 पर संपर्क कर सकते हैं।