नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा तथा हरेडा द्वारा राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों हेतु 30 सितम्बर तक कर सकते हैं आवेदन

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़, 19 सितम्बर:- नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग हरियाणा एवं हरेडा द्वारा राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों की एक अनूठी योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के लिए विभिन्न श्रेणियों के पात्र उपभोक्ताओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। एक सरकारी प्रवक्ता ने आज यह जानकारी देते हुए बताया कि राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 सितम्बर, 2022 है।
उन्होंने बताया कि हरियाणा राज्य में स्थित औद्योगिक, वाणिज्यिक, राजकीय, संस्थागत, समूह आवासीय भवनों को ऊर्जा संरक्षण के क्षेत्र में श्रेष्ठ उपाय करने, तकनीक अपनाने, ऊर्जा दक्षता हासिल करने के फलस्वरूप राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कारों से अलंकृत किया जाता है। इसके अलावा, इनोवेशन/नई प्रौद्योगिकियां/अनुसंधान एवं विकास परियोजनाएं, जिनमें नवीन प्रचार परियोजनाओं को शामिल किया गया है। ऊर्जा संरक्षण में अनुसंधान और नवाचार, ऊर्जा दक्षता, अपशिष्ट से ऊर्जा और नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र, कुशल प्राकृतिक संसाधन प्रबंधन में श्रेष्ठ कार्य करने वाली संस्थाएं भी राज्य ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के लिए आवेदन कर सकती हैं। इन पुरस्कारों में नकद राशि, शील्ड तथा प्रमाण पत्र प्रदान किये जाते हैं।
उन्होंने बताया कि योजना से संबंधित अधिक जानकारी के लिए हरेडा की वेबसाइट  www.hareda.gov.in पर लॉगइन किया जा सकता है। आवेदन के लिए नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा विभाग में किसी भी कार्य दिवस में संपर्क किया जा सकता है।

 

और पढ़ें :-
मछलीपालकों को केंद्र की सब्सिडी का नहीं करना होगा इंतजार, प्रदेश सरकार देगी एडवांस सब्सिडी – मुख्यमंत्री