आईटीआई छात्रों को नई सौगात: हरियाणा  में जल्द 57 नए कोर्स होंगे शुरू

MULCHAND SHARMA
आईटीआई छात्रों को नई सौगात: हरियाणा  में जल्द 57 नए कोर्स होंगे शुरू

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

– वल्र्ड यूथ स्किल-डे पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने की थी घोषणा

चंडीगढ़, 28 सितंबर 2021

हरियाणा के कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग के मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि हरियाणा की आईटीआई में दाखिला पाने के इच्छुक छात्रों को जल्द नई सौगात मिलने वाली है। प्रदेश में आईटीआई से जुड़े 57 नए कोर्स को जल्द शुरू किया जाने वाला है। इस संबंध में विभाग ने लगभग प्रक्रिया पूरी कर ली है। ये कोर्स शुरू करने का फैसला प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी की घोषणा के बाद किया गया है।

और पढ़ें :-आप अपने परिवार को फ़ूड पोइज़निंग से बचने के लिएकेवल इन बातों का ध्यान रखें।  

मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने बताया कि 15 जुलाई 2021 को वल्र्ड यूथ स्किल-डे के मौके पर प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने 57 नए कोर्स शुरू करने की घोषणा की थी। औद्योगिक क्षेत्र में रोजगार से जुड़े नए अवसरों के मद्देनजर इन कोर्स को हरियाणा की विभिन्न आईटीआई में जल्द शुरू किया जाएगा।

मंत्री ने बताया कि इन 57 कोर्स में क्राफ्टस ट्रेनिंग स्कीम से जुड़े 8 कोर्स, क्राफ्टस इंस्ट्रक्टर ट्रेनिंग स्कीम से जुड़े 13 कोर्स, शॉर्ट टर्म ट्रेनिंग से जुड़े 14 कोर्स, एप्रैंटिशिप ट्रेनिंग स्कीम से जुड़े 10 कोर्स और फ्लैक्शी एमओयू से जुड़े 12 कोर्स शुरू किए जाएंगे।

स्किलड कर्मचारियों की है औद्योगिक इकाइयों को जरूरत

मंत्री श्री मूलचंद शर्मा ने कहा कि मौजूदा समय में औद्योगिक इकाइयों में अलग-अलग ट्रेड से जुड़े स्किलड कर्मचारियों की डिमांड लगातार बढ़ रही है। इस तरह के कोर्स शुरू होने से आईटीआई के छात्रों को अलग-अलग ट्रेड में रोजगार के अवसर मिलेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मौजूदा समय और उद्योगों की डिमांड को ध्यान में रखकर इन कोर्स को शुरू करने की घोषणा की है, जो सराहनीय है। हरियाणा के छात्रों को इससे भरपूर लाभ मिलेगा