निजामपुर क्षेत्र में नहरी पानी को लेकर ओम प्रकाश यादव ने सुनी ग्रामीणों की समस्या

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

टैंक बनाकर किया जाएगा निजामपुर क्षेत्र के खेतों को सिंचित

चण्डीगढ़, 22 मई :– हरियाणा के सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री श्री ओमप्रकाश यादव ने कहा है कि हरियाणा में आखिरी टेल तक पानी पहुंचाने की प्रक्रिया जारी है। हालांकि ज्यादातर गांव में नहरी पानी की व्यवस्था की जा चुकी है। फिर भी दक्षिण हरियाणा के महेन्द्रगढ़ जिले के आठ में से सात ब्लॉक में नहरी पानी की व्यवस्था की जा चुकी है। परन्तु निजामपुर क्षेत्र में अभी थोड़ा कार्य और करने की आवश्यकता है।

श्री ओमप्रकाश यादव ने आज यह जानकारी निजामपुर क्षेत्र की नहरी पानी की समस्या को लेकर खंड कार्यालय में सिंचाई विभाग के अधिकारियों की बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी।

बैठक में इस दौरान इस क्षेत्र के कई गांवों में नहरी पानी की व्यवस्था को लेकर चर्चा की गई। उन्होंने इस समस्या का स्थाई समाधान निकालने के लिए सिंचाई विभाग के अधीक्षक अभियंता व उपमंडल अधिकारियों को विशेष निर्देश भी दिए।

 

और पढ़ें :-
हरियाण राज्य जैव विविधता बोर्ड ने मनाया अंतर्राष्ट्रीय जैव विविधता दिवस