Tuesday, December 2, 2025
Home Chandigarh 30 जून को हरियाणा में पहली बार होगा संथाल वीरों को समर्पित...

30 जून को हरियाणा में पहली बार होगा संथाल वीरों को समर्पित कार्यक्रम, नेता और समाजसेवी जुटेंगे

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

वनवासी वीरों के बलिदान को समर्पित हूल दिवस पर गुरुग्राम के अपैरल हाउस में होगा कार्यक्रम

 गुरुग्राम, 27 जून 2025

संथाल स्वाधीनता संग्राम में बलिदान हुए 10 हजार वनवासी वीरों की स्मृति में माय होम इंडिया एवं वनवासी कल्याण आश्रम द्वारा 30 जून हूल दिवस पर हरियाणा के गुरुग्राम में एक बड़ा आयोजन किया जाएगा। गुरुग्राम के प्रसिद्ध अपैरल हाउस में होने वाले इस भव्य कार्यक्रम में भारतीय जनता पार्टी और  राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नेता व समाजसेवी जुटेंगे।
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पवन जिंदल (क्षेत्रीय संघचालक, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) होंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में गुरुग्राम की महापौर श्रीमती राज रानी मल्होत्रा और हरियाणा डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के चेयरमैन रामअवतार गर्ग उपस्थित रहेंगे।  हूल दिवस पर शाम तीन बजे होने वाले इस कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव एवं  माय होम इंडिया के संस्थापक सुनील देवधर होंगे जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता वनवासी कल्याण आश्रम के प्रांत महामंत्री  सुरेंद्र शर्मा करेंगे।

कार्यक्रम के संयोजक रविंद्र सिंह एवं सह संयोजक नवनीत गोयल ने बताया कि यह दिन उन वीर सिद्धू, कान्हू, चांद, भैरव, फूलो, झानो के साहस और बलिदान को समर्पित है, जिन्होंने 1855 में अंग्रेजी हुकूमत के शोषण के विरुद्ध तीर-कमान लेकर स्वाभिमान की हुंकार भरी थी और दस हज़ार से अधिक वनवासी वीरों ने राष्ट्र के लिए बलिदान दे दिया था। उन्होंने बताया कि यह आयोजन उनके अद्भुत त्याग और जनजातीय चेतना को नमन करने का प्रयास है। रविंद्र सिंह बताया कि यह पहला अवसर है जब हरियाणा की पवित्र माटी पर वीर संथालों को समर्पित कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है, जिसमें संघ और भाजपा के शीर्ष नेतृत्व द्वारा वक्तव्य दिया जाएगा। वहीं, कवि राजपाल सिंह हूल दिवस पर काव्यपाठ करेंगे। कार्यक्रम में वरिष्ठ कार्यकर्ता रामहंस जी, सचिन, संजीव जैन, भारत भूषण समेत कई अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहेंगे।