नए साल पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने बढ़ाया लाडो लक्ष्मी योजना का दायरा : डॉ. अरविंद शर्मा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 3 जनवरी 2025

हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने  नए साल के अवसर पर हुई कैबिनेट बैठक में लाडो लक्ष्मी योजना के दायरे को बढ़ाने का निर्णय लिया है। योजना की दूसरी किश्त में 8 लाख लाडो बहनों को लाभ दिया जाएगा। अब 1 लाख 80 हजार रुपए तक की वार्षिक आय वाले परिवारों में निपुण योजना के पात्रों और कुपोषण से पोषण की श्रेणी में आने वाले बच्चों की माताओं को भी इस योजना में शामिल किया गया है। उन्होंने कहा कि सरकार ने विधानसभा चुनाव में किए गए 217 संकल्पों में से 54 संकल्प पूरे कर लिए हैं।

 126 करोड़ रुपए से भालौठ सब ब्रांच को मिलेगी संजीवनी, 53 साल बाद होगा जीर्णोद्धार

सोनीपत और रोहतक जिलों में हजारों एकड़ कृषि भूमि और लाखों लोगों की पानी की जरूरत को बीते 53 वर्षों से पूरा कर रही भालौठ सब ब्रांच को नए साल में बड़ी सौगात मिलने जा रही है। नाबार्ड की 600 करोड़ रुपए की परियोजना के अंतर्गत भालौठ सब ब्रांच का व्यापक जीर्णोद्धार किया जाएगा, जिस पर 126 करोड़ रुपए की राशि खर्च होगी।

यह नहर खूबडू हैड से मोई हैड तक लगभग 25 किलोमीटर लंबी है। लंबे समय से पुनर्निर्माण न होने के कारण नहर की लाइनिंग पूरी तरह जर्जर हो चुकी थी, जिससे इसकी जल वहन क्षमता प्रभावित हो रही थी। अब इस परियोजना के तहत नहर की नई लाइनिंग, पुलों, घाटों और मोघों का पुनर्निर्माण किया जाएगा।

डॉ. अरविंद शर्मा ने बताया कि 25 किलोमीटर खंड में नहर की लाइनिंग के लिए 69 करोड़ 89 लाख रुपए के दो टेंडर हो चुके हैं और प्रक्रिया पूरी होते ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। इसके पूरा होने से 2100 क्यूसिक क्षमता वाली इस नहर की क्षमता बढ़कर 2700 क्यूसिक हो जाएगी, यानी लगभग 33 प्रतिशत की वृद्धि होगी।

उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त 56 करोड़ रुपए की लागत से नहर पर बने सभी जर्जर पुलों को चौड़ा व नया बनाया जाएगा। जहां-जहां सड़क क्रॉसिंग है, वहां नए घाट बनाए जाएंगे तथा सभी गेट बदले जाएंगे। यह कार्य लाइनिंग पूरी होने के बाद किया जाएगा।

इस परियोजना से गोहाना और बरोदा विधानसभा क्षेत्र के 28 गांवों—तेवड़ी, छोटा बजाना, बड़ा बजाना, कासंडा, कासंडी, दुभेटा, सरगथल, जौली, लाठ, न्यात, ककाना भादरी, दमकन खेड़ी, कटवाल, रिवाड़ा, मोई हुड्डा, बली-ब्राह्मणान, आंवली, गुमाना, गुहणा, फरमाना-माजरा, बिलबिलान, सिकंदरपुर माजरा, रभड़ा, पूठी, रूखी, काहनी और घिलौड़ कलां—को सीधा लाभ मिलेगा। इन गांवों के साथ-साथ गोहाना शहर को भी सिंचाई, पेयजल और पशुओं के तालाबों के लिए पर्याप्त पानी उपलब्ध होगा।

यह जानकारी कैबिनेट मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने शनिवार को गोहाना स्थित सिंचाई विश्राम गृह में पत्रकारों से बातचीत के दौरान दी। इस अवसर पर विभागीय अधिकारी एवं क्षेत्र के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।

 गोहाना को जिला बनाने के लिए प्रयास जारी

डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि भाजपा सरकार ने गोहाना को संगठनात्मक जिला और पुलिस जिला बनाया है। जिला बनाने के मापदंडों में दो उपमंडलों की आवश्यकता थी, जिसके लिए गोहाना, बरोदा और खरखौदा को जोड़ने का प्रस्ताव था, लेकिन खरखौदा के इनकार के कारण यह मापदंड पूरा नहीं हो पाया। हालांकि आबादी और गांवों की संख्या के मापदंड पूरे हैं। उन्होंने कहा कि गोहाना को जिला बनाने के लिए वे पूरी जिम्मेदारी के साथ प्रयासरत हैं और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के समक्ष यह विषय मजबूती से रखा गया है।

 मार्केटिंग बोर्ड की तीन सड़कों का लोकार्पण, अटल किसान श्रमिक कैंटीन का शिलान्यास

डॉ. अरविंद शर्मा ने गोहाना विधानसभा क्षेत्र में हरियाणा मार्केटिंग बोर्ड द्वारा 2 करोड़ 13 लाख रुपए की लागत से निर्मित तीन संपर्क सड़कों—न्यात से खानपुर कलां, भठगांव से खेड़ी दहिया और लाठ से रभड़ा—का उद्घाटन किया। इसके साथ ही नई सब्जी मंडी में किसानों व श्रमिकों के लिए 37 लाख रुपए की लागत से बनने वाली अटल किसान श्रमिक कैंटीन का शिलान्यास भी किया।