हरियाणा में पैक्स का होगा डिजिटलीकरण

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

31 अगस्त तक 307 पैक्स होंगे कंप्यूटरीकृत

मुख्य सचिव ने पैक्स में डिजिटलीकरण की स्थिति को लेकर की बैठक

पैक्स कर्मचारियों को दिया जाए प्रशिक्षण- मुख्य सचिव

 

चंडीगढ़, 28 जून :-  डिजिटलीकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए अब हरियाणा के सभी प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों (पैक्स) का भी डिजिटलीकरण होगा। इसके तहत 31 अगस्त, 2022 तक प्रदेश के 307 पैक्स पूरी तरह कंप्यूटरीकृत हो जाएंगे।

        यह जानकारी मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल की अध्यक्षता में प्राथमिक कृषि सहकारी समितियों में डिजिटलीकरण की स्थिति को लेकर हुई बैठक में दी गई।

        श्री संजीव कौशल ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि नवंबर माह तक हरियाणा की लगभग सभी 730 पैक्स पूरी तरह कंप्यूटरीकृत हो जाने चाहिए। इस कार्य में किसी प्रकार की देरी बर्दशात नहीं की जाएगी, इसलिए इस प्रोजेक्ट से जुड़े व्यक्तियों की जिम्मेवारी तय की जाए। कंप्यूटरीकृत होने के बाद कार्यों के सूचारू संचालन हेतू पैक्स के कर्मचारियों का प्रशिक्षण अवशय कराया जाए।

        उन्होंने कहा कि पैक्स को बैंकिंग प्रणाली से जोड़ने, लेखांकन, लोन एवं एडवांस जैसी गतिविधियों को डिजिटली करने के लिए ही राज्य सरकार ने यह निर्णय लिया है ताकि पैक्स की कार्यप्रणाली में पारदर्शिता सुनिश्चित होने के साथ साथ कार्य सुगमता से हो सके।

        बैठक में बताया गया कि सीबीएस नेटवर्क के अन्तर्गत तैयार विशेष मॉड्यूल के तहत पैक्स में पायलट आधार पर कंप्यूटरीकृत करने का कार्य किया जा रहा है, जो अंतिम चरण में है। आगामी दिनों में पैक्स का विशेष मॉड्यूल के साथ एकीकरण कर दिया जाएगा, जिसके आधार पर 31 अगस्त तक 307 पैक्स पूरी तरह कंप्यूटरीकृत हो जाएंगे।

        इसके अलावा, हरको बैंक और पैक्स को एक सिंगल सॉफ्टवेयर तथा नेटवर्क के साथ एकीकृत करने के लिए तकनीकी विशेषज्ञों द्वारा डीपीआर तैयार की जा रही है। आगामी प्रक्रिया को तेजी से पूरा करते हुए नवंबर माह तक प्रदेश के सभी पैक्स पूरी तरह कंप्यूटरीकृत हो जाएंगे।

बैठक में सहकारिता विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री टी वी एस एन प्रसाद, रजिस्ट्रार, सहकारी समितियां, श्रीमती गीता भारती  सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

 

और पढ़ें :-  भारतीय वायुसेना के वरिष्ठ एयर मार्शल मानवेन्द्र सिंह ने मंगलवार को राजभवन में हरियाणा के राज्यपाल श्री बंडारू दत्तात्रेय से  मुलाकात कर अग्निपथ योजना की जानकारी दी