एमडीयू में पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया शुरू

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सत्र 2025-26 के लिए 457 सीटों पर होंगे प्रवेश, 7 नवंबर तक करें ऑनलाइन आवेदन

चंडीगढ़, 24 अक्टूबर 2025

महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय (एमडीयू) रोहतक के कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने सत्र 2025-26 के लिए पीएचडी पाठ्यक्रम का प्रॉस्पेक्टस जारी किया। इस सत्र में विभिन्न विषयों में कुल 457 सीटों पर दाखिले के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी 7 नवंबर तक विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुलपति प्रो. राजबीर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालय में पीएचडी दाखिले की प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और मेरिट आधारित होगी। हम शोध की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। विश्वविद्यालय प्रशासन यह सुनिश्चित कर रहा है कि प्रत्येक शोधार्थी को आधुनिक संसाधन, उचित मार्गदर्शन और प्रेरणादायक वातावरण उपलब्ध कराया जाए।

उन्होंने आगे बताया कि विश्वविद्यालय शोध के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए नई शोध नीतियों, उन्नत प्रयोगशालाओं और अंतरराष्ट्रीय सहयोग के अवसरों पर भी कार्य कर रहा है। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि एमडीयू शोध के क्षेत्र में राष्ट्रीय ही नहीं, बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अग्रणी संस्थानों में शामिल हो।