लाभार्थियों से 30 मिनट तक संवाद करेंगे पीएम मोदी : त्रिलोक

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला, भाजपा प्रदेश महामंत्री एवं मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार त्रिलोक जामवाल ने 31 मई को ऐतिहासिक रिज पर होने वाली प्रधानमंत्री रैली की तैयारियों की समीक्षा की।
त्रिलोक जामवाल ने कहा कि यह हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने केंद्र सरकार के 8 साल पूरे होने पर रैली के लिए शिमला को चुना है।
 हिमाचल हमारे प्रधान मंत्री का दूसरा घर है और वह हमेशा हिमाचल आने के लिए उत्साहित रहते हैं।
 हिमाचल के लोग मोदी के दौरे पर उनका स्वागत करने के लिए उत्साहित हैं।
 उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री वर्चुअली देश भर से 17 सरकारी योजनाओं के लाभार्थियों से रूबरू होंगे, पीएम 30 मिनट तक लाभार्थियों से बात करेंगे। यह दोतरफा संचार होगा।
 उन्होंने कहा कि हम शिमला के यातायात की आवाजाही पर नजर रख रहे हैं क्योंकि ऊपरी शिमला, सोलन-सिरमौर और निचले हिमाचल के लिए तीन प्रवेश द्वार होंगे।
हम जल्द ही इसके लिए योजना पर चर्चा करेंगे और इसे साझा करेंगे।
उन्होंने कहा कि पीएम सीटीओ से लेडीज पार्क तक रोड शो करेंगे और फिर रिज पर आएंगे।
रैली पूरी तरह से व्यवस्थित रूप से आयोजित की जाएगी।
इस अवसर पर जिला उपायुक्त आदित्य नेगी, नगर निगम आयुक्त आशीष कोहली, एसपी मोनिका भटुंगरू, निदेशालय हरबंस ब्रास्कोन उपस्थित रहे।