पूरे प्रदेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजे गए पोस्टकार्ड : कटवाल

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

• प्रधानमंत्री की जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित हो कर भेज रहे है पोस्टकार्ड 
शिमला 07 अक्टूबर 2021 , भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं सेवा ही संगठन कार्यक्रम के प्रदेश संयोजक संजीव कटवाल ने बताया कि पूरे प्रदेश से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जनता, कार्यकर्ता एवं नेताओं द्वारा पोस्टकार्ड भेजे जा रहे है।
आज प्रदेश कार्यालय दीपकमल चक्कर से भी सैंकड़ो पोस्टकार्ड प्रधानमंत्री को भेजे गए। महामंत्री त्रिलोक जम्वाल, प्रदेश प्रवक्ता विनोद ठाकुर, कार्यालय सचिव प्यार सिंह, सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा और अनेकों कार्यकर्ताओं ने पोस्टकार्ड भेजें।
कटवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने जिस प्रकार से देश मे पिछले 20 वर्षों से कार्य किया है जिसमें वह 13 साल से मुख्यमंत्री गुजरात व 7 वर्षों से प्रधानमंत्री के रूप में काम किया है।
उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक प्रधान सेवक के रूप में काम किया है और पूरे देश की सेवा की है। आज उनकी जनकल्याणकारी नीतियों से जनता को बहुत बड़ा लाभ हो रहा है, इन नीतियों से प्रभावित जनता स्वयं प्रधानमंत्री को बड़ी संख्या में पोस्टकार्ड भेज रहे है।
उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भी हर मंडल से 1000 पोस्टकार्ड भेजें जा रहे है पर कुछ मंडल एसे भी है जिन्होंने 5000 पोस्टकार्ड भेजें है।
उन्होंने कहा कि देश भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना संकटकाल में जनता की सेवा की और वैक्सीनशन ड्राइव भी चलाई गई जिससे देश की जनता को बड़ा लाभ हुआ।