वर्तमान समय में कुरुक्षेत्र जिले में एक जिला स्तरीय स्टेडियम, पांच राजीव गांधी खेल परिसर, एक तैराकी तलाब तथा एक हाकी एस्ट्रोट्रफ ट्रैक उपलब्ध है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 16 मार्च – हरियाणा के खेल एवं युवा मामले राज्य मंत्री सरदार संदीप सिंह ने विधानसभा के  बजट सत्र के दौरान बताया कि वर्तमान समय में कुरुक्षेत्र जिले में एक जिला स्तरीय स्टेडियम, पांच राजीव गांधी खेल परिसर, एक तैराकी तलाब तथा एक हाकी एस्ट्रोट्रफ ट्रैक उपलब्ध है।
यह जानकारी सरदार संदीप सिंह ने आज हरियाणा विधानसभा के बजट सत्र के दौरान एक सदस्य द्वारा पूछे गए प्रश्न का उत्तर देते हुए दी ।
उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा कुरुक्षेत्र जिले के गांव चंदेरी में 85 लाख 13 हजार रूपए की अनुमानित लागत से खेल स्टेडियम निर्माणाधीन है। इसी प्रकार, गांव धनौरा जटान (लाडवा), रंजंद लाडवा में 236.68 लाख रुपये की अनुमानित लागत से खेल स्टेडियम निर्माणाधीन है।
खेल मंत्री ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा राज्य में खेल अवसरंचना को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया दिया जा रहा है। वर्तमान में प्रदेष में 3 राज्य स्तरीय खेल परिसर, 21 जिला स्तरीय खेल स्टेडियम, 13 उप-मंडलीय स्टेडियम तथा 163 राजीव गांधी ग्रामीण खेल परिसर है। इसके अतिरिक्त राज्य में 245 मिनी/ग्रामीण स्टेडियम, 7 तरणताल, 9 बहुउद्देशीय हाल, 10 सिंथेटिक एथलैटिक्स ट्रैक, 13 हॉकी एस्ट्रोट्रफ तथा एक फुटबॉल सिंथेटिक सरफेस उपलब्ध है।

 

और पढ़ें :-
हरियाणा स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजीव अरोड़ा ने कहा कि “16 मार्च 2022 को पूरे हरियाणा में 12-14 वर्ष के बच्चों के लिए नए शुरू किए गए टीके का उन्मुखीकरण शुरू किया जाएगा