चंडीगढ़ , 7 सितम्बर – चौधरी देवीलाल विश्वविद्यालय सिरसा के कुलपति प्रोफेसर अजमेर सिंह ने कहा कि विश्वविद्यालयों में शोध गतिविधियों को बढ़ावा देकर गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान की जा सकती है। राष्ट्र के विकास में शैक्षणिक संस्थान महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं।
प्रोफेसर मलिक आज विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग तथा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में प्रदेशभर के मास्टर ट्रेनरस को प्रशिक्षित करने के लिए पांच दिवसीय कार्यशाला का उद्घाटन करने के अवसर पर सम्बोधित कर रहे थे।
कुलपति ने उम्मीद जाहिर की कि एनुअल स्टेटस ऑफ एजुकेशन रिपोर्ट (असर) विषय पर आधारित इस कार्यशाला से प्रशिक्षण लेने के उपरांत प्रदेशभर के लगभग 40 मास्टर ट्रेनर्स एलीमेंट्री शिक्षा से संबंधित आंकड़ों को बेहतर तरीके से एकत्रित करेंगे और ये आंकड़े शिक्षा से संबंधित विभिन्न योजनाओं को तैयार करने में और बेहतर निर्णय लेने में भी मील का पत्थर साबित होंगे। कुलपति ने गुणवत्ता परक शिक्षा प्रदान करने पर जोर दिया और सभी मास्टर ट्रेनर्स को विश्वविद्यालय के विभिन्न शैक्षणिक कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी।

हिंदी






