रेलवे की टीम बनी विजेता

रेलवे की टीम बनी विजेता
रेलवे की टीम बनी विजेता

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

जयपुर 20 फरवरी 2023

सांख्यिकी विभाग द्वारा आयोजित अन्तरविभागीय पीसी महालनोविस क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मैच में रेलवे की टीम को विजय प्राप्त हुई। मेडिकल विभाग की टीम उपविजेता रही।

आर्थिक एवं सांख्यिकी अधीनस्थ कर्मचारी संघ के प्रदेश महासचिव श्री दीपक खींची ने बताया कि इंटर डिपार्टमेंट टूर्नामेंट में 16 टीमों ने भाग लिया था।  रेलवे और मेडिकल के बीच में हुए फाइनल मैच में रेलवे ने पहले खेलते हुए 20 ओवर  में 161 रन बनाए जिसके जवाब में मेडिकल विभाग की टीम मात्र 100 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच पवन पटवा रहे।

विजेता टीम और उप विजेता टीम को मुख्य अतिथि विनेश सिंघवी संयुक्त शासन सचिव, संयुक्त निदेशक प्रवीण झा और दीपक शर्मा प्रदेशाध्यक्ष अधीनस्थ कर्मचारी संघ आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग और दीपक खींची प्रदेश महासचिव द्वारा सम्मानित किया गया। इस  सफल आयोजन के  लिए मुख्य आयोजक अभिषेक भावन, खेल सचिव रामस्वरूप कुम्हार, वित सचिव अंकित यादव और बाबूलाल गुर्जर को बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं  दीं गईं।  इस दौरान अंतर्राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी सोनू पुनिया भी उपस्थित रहे।