राजस्थान दिवस’ पर प्रदेशभर में मनाया जायेगा राजस्थान उत्सव,

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

राजस्थान दिवस पर दिखेगी राजस्थानी संस्कृति की अनूठी झलक

जयपुर, 25 मार्च। प्रदेश के राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को ‘राजस्थान उत्सव’ के रुप में मनाया जाएगा। इस अवसर पर जयपुर सहित प्रदेशभर में कई उत्सवों का आयोजन होगा जिनमें राजस्थान की अनूठी संस्कृति की झलक देखने को मिलेगी। राज्य सरकार द्वारा राजस्थान दिवस के अवसर पर 30 मार्च को ‘राजस्थान उत्सव’ के रूप में मनाया जाएगा।

राजस्थान दिवस के अवसर पर सभी संभाग एवं जिला मुख्यालयों, प्रमुख राजकीय स्मारकों एवं सूचना केन्द्रों पर प्रदर्शनियां एवं अन्य कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे । साथ ही 30 मार्च को प्रदेश के सभी राजकीय स्मारकों और संग्रहालयों में विद्यार्थियों की एंट्री को भी निःशुल्क रखा गया है।

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा वित्तीय वर्ष 2021-22 की बजट घोषणानुसार प्रदेशभर के कलाकारों को अपनी कला के प्रदर्शन का अवसर प्रदान करने के लिए सभी जिलों में 30 मार्च को राजस्थान दिवस पर ‘राजस्थान उत्सव‘ का आयोजन किया जायेगा। उक्त बजट घोषणा के क्रम में इस वर्ष राजस्थान के स्थापना दिवस पर समस्त जिलों में स्थानीय लोक कलाकारों की अधिकाधिक प्रस्तुतियां जिले के ऐतिहासिक स्मारकों एवं अन्य प्रमुख स्थलों पर आयोजित किये जाने का निर्णय लिया गया है।

पर्यटन विभाग की ओर से अल्बर्ट हॉल पर आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में समस्त प्रांतो के लोक कलाकारों एवं नृतकों (जयपुर घराने) की प्रस्तुतियां होगी, जिसमें 550 से अधिक कलाकार विख्यात कोरियोग्राफर मैत्रीय पहाड़ी के निर्देशन में 5 दिवसीय रिहर्सल उपरांत अपनी सांस्कृतिक कला एवं विरासत का प्रदर्शन करेंगे । कार्यक्रम में पुष्कर वासी नाथूलाल जी के नगाडों और रावण हत्थे की धुन पर नृत्य , चंग ढप की थाप पर मार्शल नृत्य, मीराबाई के समर्पण और सूफी कलाम, राजस्थान की लोक नृत्य विद्याओं के साथ लंगा-मांगणियार की परंपरा, राजस्थान की कठपुतलियां एवं विराट काठ की पुतलियां (Large Muppets), हवाई करतब (Ariel Acts) आदि की प्रस्तुतियां प्रमुख रहेंगी । इसके अलावा राजस्थान की सुर और वाद्यों से पूर्व रिकार्डेड साउंड ट्रैक पर लगभग 35 मिनट की प्रस्तुति भी रहेगी ।

इसके साथ ही बेस्ट ऑफ राजस्थान-  लोक कलाकारों द्वारा सामूहिक प्रदर्शन एवं सेलिब्रिटी आर्टिस्ट -पदम श्री अनवर खान, रूप कुमार राठौड़ एवं सोनाली राठौड़ अपनी सुरीली आवाज की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध करेंगे।

 

और पढ़ें :-
मुख्यमंत्री ने किया होलिका दहन  प्रदेश में सुख समृद्धि की कामना की