ग्रामीण भारत की तरक्की के लिए ‘सहकार से समृद्धि’ नया मूल मंत्र – डॉ. बनवारी लाल

COPERATIVE MINISTER
BANWARI LAL

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

देश के पहले राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए हरियाणा के सहकारिता मंत्री डॉ. बनवारी लाल
केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने किया सम्मेलन को सम्बोधित

चण्डीगढ, 25 सितम्बर 2021
हरियाणा के सहकारिता, अनुसूचित जाति एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री डॉ. बनवारी लाल ने सहकारिता से जुड़े लोगों को समृद्ध बनाने की दिशा में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में राष्ट्रीय स्तर पर दूरगामी सोच के साथ कार्य आरंभ हो चुका है। केंद्र सरकार में सहकारिता मंत्रालय का गठन करना एक बड़ा कार्य है।

और पढ़ें :-मुख्य निर्वाचन अधिकारी पंजाब ने बूथ स्तर अधिकारियों के साथ की वर्चुअल मीटिंग

उन्होंने यह बात आज नई दिल्ली में आयोजित देश के पहले राष्ट्रीय सहकारिता सम्मेलन में गृह मंत्री श्री अमित शाह का संबोधन सुनने के उपरांत जानकारी देते हुए कही। डॉ. बनवारी लाल बावल स्थित अपने आवास से वर्चुअल तरीके से सहकारिता सम्मेलन से जुड़े।

सहकारिता मंत्री ने बताया कि केंद्रीय सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि लापरवाही का समय समाप्त हो गया है। अब प्राथमिकता का समय शुरू हुआ है। इसलिए सब साथ मिलकर सहकारिता को आगे बढ़ाएं। सहकार से समृद्धि हमारा नया मंत्र है। भारत में सहकारिता आंदोलन कभी अप्रासंगिक नहीं हो सकता। यहां के विचारों, जनता के स्वभाव में सहकारिता घुल मिल गई है। ये कोई उधार लिया हुआ विचार नहीं है। सहकारिता आंदोलन भारत के ग्रामीण समाज की प्रगति करेगा और एक नई सामाजिक पूंजी की अवधारणा भी खड़ी करेगा।

डॉ. बनवारी लाल ने कहा कि अब देश मे सहकारिता आंदोलन एक नए दौर में पहुंच चुका है। हरियाणा में मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल के नेतृत्व में सहकारिता से जुड़े लोगों को समृद्ध बनाने के लिए नए नए कार्यक्रम चलाए जा रहे है। प्रदेश में सहकारिता मंत्रालय से जुड़े सहकारी बैंक, हरकोफेड, हैफेड, डेयरी विकास प्रसंघ, चीनी मिलों आदि के माध्यम से अनेक कल्याणकारी योजनाएं भी चलाई जा रही है। ग्रामीण अंचल में रहने वाले लोगों को सहकारिता आंदोलन से जुड़ कर अपनी आमदनी में बढ़ोतरी करनी चाहिए।