सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश को एकता के सूत्र में पिरोया -श्रुति चौधरी

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

संस्कारों की कुंजी हैं बुजुर्ग- श्रुति चौधरी

चण्डीगढ, 15 नवंबर 2025

हरियाणा की महिला एवं बाल विकास तथा सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री श्रीमती श्रुति चौधरी ने कहा कि हमें हमेशा बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए। बुजुर्ग संस्कारों की कुंजी होते हैं। बुजुर्गों से ही हमारे अंदर संस्कार आते हैं। बुजुर्गों के पास जीवन का बहुत लंबा अनुभव होता है, जिससे हमें मार्गदर्शन मिलता है।

श्रीमती श्रुति चौधरी तोशाम विधानसभा क्षेत्र के गांव राजपुरा खरकड़ी में सजग भारत चौरिटेबल ट्रस्ट की स्थापना दिवस एवं चौधरी सुरेंद्र सिंह के जन्म दिवस पर सजग भारत वृद्ध आश्रम का शिलान्यास करने के उपरांत ग्रामीणों को संबोधित कर रहीं थी।

सिंचाई एवं जल संसाधन मंत्री ने कहा कि बुजुर्ग हमारे जीवन में रोशनी लाने का काम करते हैं। युवाओं को प्रतिदिन बुजुर्गों के पास बैठकर उनके जीवन से अनुभव लेना चाहिए। इससे बुजुर्गों का मन भी प्रसन्न होगा।

उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की 560 से अधिक रियासतों को समाप्त करके भारत को एकता के सूत्र में पिरोया। देश की एकता और अखंडता उनके लिए सर्वोपरि थी। उन्होंने कहा कि युवाओं को देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत होना चाहिए और सरदार पटेल से विचारों से प्रेरणा लेना चाहिए। आज युवाओं की वजह से ही भारत दुनिया की सबसे बड़ी ताकत के रूप में उभर रहा है। भारत का युवा सबसे अधिक प्रतिभावान है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का प्रयास है कि देश का हर युवा उन महान स्वतंत्रता सेनानियों और बलिदानियों के जीवन संघर्ष के बारे में जाने, जिन्होंने देश के लिए अपना जीवन कुर्बान किया है। इसी के चलते पूरे देशभर में एकता पदयात्रा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।