आईएएस एसोसिएशन ने सम्मान में दी विदाई पार्टी
चण्डीगढ़, 31 अगस्त – कई विपरित परिस्थितियों में अपने सहयोगी अधिकारियों को सही सलाह देने के नाम से विख्यात अतिरिक्त मुख्य सचिव एंव वित्तायुक्त, राजस्व श्री पीके दास लगभग 36 वर्षों की संतोषजनक सेवा पूरी करने उपरांत आज सेवानिवृत हो गए।
आईएएस एसोसिएशन के अध्यक्ष, मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल के मार्गदर्शन में आज हरियाणा सिविल सचिवालय की चैथी मंजिल स्थित सभा कक्ष में एसोसिएशन की ओर से दोनों अधिकारियों के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।
आईएएस एसोसिएशन के सचिव डाॅ. अमित अग्रवाल ने श्री पीके दास व श्री चन्द्रशेखर के सेवाकाल के अनुभवों को साझा किया। श्री पीके दास को कुशाग्र बुद्धि वाले अधिकारी के रूप में जाना जाता है और उनके विट एंड विसडम पर सभी अधिकारी कायल रहे हैं। श्री दास को कार्टून फोटाग्राफी का भी शौक है इसी प्रकार श्री चन्द्रशेखर ने विभिन्न पदों पर रहते हुए फिल्ड में जनता के समक्ष एक प्रशासनिक, अनुभवी अधिकारी का परिचय दिया है। इस अवसर पर वर्ष 2021 बैच के छह आईएएस अधिकारियों ने भी एसोसिएशन के समक्ष अपना परिचय करवाया। इनमें नरेन्द्र कुमार, विवेक आर्य, सुश्री निशा, सोनू भट्ट व अक्षय सरीन शामिल थे।
मुख्य सचिव श्री संजीव कौशल ने श्री पीके दास को उनके उड़ीसा के प्रसिद्ध रेवेनशाॅ काॅलेज जहां उन्होंने पढ़ाई पूरी की थी उस काॅलेज का चित्र तथा श्री दास के हरियाणा के भिवानी जिले के लोहारू में एसडीएम के रूप में हुई पहली पोस्टिंग की फोटो को यादगार स्वरूप भेंट किया। इसके अलावा दोनों अधिकारियों को एसोसिएशन की ओर से स्मृति चिन्ह और पुष्पगुच्छ भेंट किए।

हिंदी






