श्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज गांधी जयंती के अवसर फरीदाबाद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम किया

श्री कृष्णपाल गुर्जर
श्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज गांधी जयंती के अवसर फरीदाबाद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम किया

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 2 अक्टूबर 2021

केंद्रीय ऊर्जा एवं भारी उद्योग राज्य मंत्री श्री कृष्णपाल गुर्जर ने आज गांधी जयंती के अवसर फरीदाबाद में प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत मुफ्त राशन वितरण कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री बनते ही श्री नरेंद्र मोदी ने सबसे अधिक ध्यान गरीबों, महिलाओं, किसानों एवं उत्पादन आत्मनिर्भरता पर केन्द्रित किया है। जन-धन योजना से एक गरीब को सीधे बैंक से जोडऩा, स्वच्छता, शौचालय निर्माण, उज्जवला गैस सिलेण्डर योजना आदि जरूरमन्द लोगों के लिए उद्धारक काम करती हैं। इसके साथ ही सरकार की विभिन्न योजनाओं के तहत गरीब-जरूरमन्दों के हितों की चिन्ता सच्चे मन से की गई है। उन्होंने कहा कि तकनीकी क्षेत्र में सुधार एवं औद्योगिक उत्पादन में वृद्धि हेतु आत्मनिर्भर भारत अभियान एक बेहतरीन कार्यक्रम है।

और पढ़ो :-दूसरे राज्यों से धान / बासमती की आड़ में परमल धान पंजाब में लाने के मामले में एफ.आई.आर. दर्ज करने की कार्यवाही तेज

उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उनको नमन करते हुए कहा कि हमें आज के दिन उनके दिखाए मार्ग पर चलने का संकल्प लेना चाहिए।