खलीनी शिमला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

शिमला, दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान द्वारा खलीनी शिमला में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा  में श्री आशुतोष महाराज जी की शिष्या कथा व्यास साध्वी सुश्री भाग्यश्री भारती जी ने गोवर्धन प्रसंग को बहुत ही सुंदर ढंग से प्रभु भक्तों के समक्ष रखा। कथा में अपने विचारों में साध्वी जी ने पर्यावरण संरक्षण पर भी बल दिया उन्होंने कहा कि हम सभी का यह फर्ज है कि हम पर्यावरण का संरक्षण करें। हम अधिक से अधिक पौधारोपण करें एवं जल की बचत भी करें क्योंकि जल है तो कल है।अगर पेड़ पौधे कम हो गए तो इंसान का जीवन भी खतरे में पड़ जाएगा।कथा प्रवाह में साध्वी जी ने गोपियों का भगवान श्री कृष्ण के प्रति वैराग्य भाव भी प्रकट किया।उन्होंने कहा कि सच्चा भक्त ही और एक सच्चा शिष्य ही वैराग्य के असली अर्थ को समझ सकता है। साध्वी बहनों के द्वारा प्रभु की याद में एक वैराग्यपूर्ण भजन का गायन किया गया जिससे सभी की आंखें सजल हो गईं।मंच के माध्यम से साध्वी शुभानंदा भारती,साध्वी हरी अर्चना भारती, साध्वी सतेंदर भारती, साध्वी यशा भारती ने सुमधुर भजनों का गायन किया।कथा में गोवर्धन पूजा के उपलक्ष में 56 भोग का भोग लगाया गया। कथा के बाद सारी संगत को भंडारा वितरित किया गया।
इस कार्यक्रम में मंत्री राजीव सेहजाल, राज्य सभा सांसद सिकंदर कुमार, भाजपा सचिव कुसुम सदरेट, प्यार सिंह, चेयरमैन डेजी ठाकुर, कोषाध्यक्ष संजय सूद, सह मीडिया प्रभारी कर्ण नंदा, जिला अध्यक्ष रवि मेहता, महापौर सत्या कौंडल उपस्थित रहे।

और पढ़ें :-  पीएम मोदी ने देश में दिया भ्रष्टाचार मुक्त शासन : कश्यप