आइटीआई की रिक्त सीटों के लिए 18 से 22 अक्तूबर तक होगा स्पाॅट राउंड

आइटीआई
आइटीआई की रिक्त सीटों के लिए 18 से 22 अक्तूबर तक होगा स्पाॅट राउंड

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

आइटीआई की रिक्त सीटों के लिए 18 से 22 अक्तूबर तक होगा स्पाॅट राउंड
ऊना, 10 अक्तूबर 2021
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए रिक्त सीटों के लिए प्रवेश हेतु संस्थान स्तर पर आयोजित होने वाले स्पाॅट राउंड की तिथियों में कुछ बदलाव किया गया है। पूर्व में निर्धारित 11 से 14 अक्तूबर तक होने वाला स्पाॅट राउंड अब 18 से 22 अक्तूबर तक करवाया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आइटीआई, ऊना के प्रधानाचार्य बी.एस. ढिल्लों ने बताया कि स्पाॅट राउंड में केवल आॅनलाईन एडमिशन पाॅर्टल पर पंजीकृत अभ्यार्थी ही आवेदन कर सकते हैं। उन्होंने बताया कि जिन आवेदकों ने अभी पंजीकरण नहीं करवाया है वे 12 अक्तूबर तक आॅनलाईन एडमिशन पोर्टल पर अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पंजीकृत अभ्यार्थी पोर्टल से अपने आवेदन पत्र का प्रिंट निकालना सुनिश्चित करें।

और पढ़ो :-गरीब परिवार से निकलकर संघर्ष से यहां पहुंचे हैं ब्रिगेडियर: जयराम ठाकुर

स्पाॅट एडमिशन के लिए इस तरह रहेगा शैडयूल
बी.एस. ढिल्लों ने बताया कि प्रवेश हेतु स्पाॅट राउंड में भाग लेने के लिए मैट्रिक के अंकों के आधार पर शेडयूल निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि मैट्रिक में 70 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वालों के लिए 18 अक्तूबर, 55 से 70 प्रतिशत तक के लिए 19 अक्तूबर, पास प्रतिशतता से 55 प्रतिशत तक के लिए 21 अक्तूबर और पास प्रतिशतता से ऊपर वाले अभ्यार्थियों के लिए 22 अक्तूबर का दिन निर्धारित किया गया है। 
उन्होंने कहा कि आॅनलाईन एडमिशन पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यार्थी शैडयूल के अनुसार आवेदन पत्र, दस्तावेजों और फोटो पहचान पत्र के साथ संस्थान में पहुंचना सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र प्रातः 8 से 11ः30 बजे तक लिए जाएंगे। उसके बाद मैरिट लिस्ट बनाई जाएगी और दोपहर 2 बजे के बाद मैरिट के अनुसार रिक्त सीटों के लिए प्रवेश प्रक्रिया आरंभ की जाएगी।