कोरोना से निपटने की राज्य सरकार की पूरी तैयारी- स्वास्थ्य मंत्री

ANIL VIJ
श्री अनिल विज ने कहा कि आयुष्मान भारत योजना के तहत वंचित परिवारों के देशभर में एबी - पीएमजेवाई के हकदार लाभार्थियों के रूप में प्रदान किया जाता है।

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

पर्याप्त संख्या में हैं आइसोलेशन व आईसीयू बेड और वेंटिलेटर – अनिल विज
चंडीगढ़ 5 जनवरी- हरियाणा के  स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि कोरोना से निपटने की राज्य सरकार की पूरी तैयारी है, हमारे पास पर्याप्त संख्या में आइसोलेशन और आईसीयू  बेड हैं, वेंटिलेटर भी अब  हर जिला में संचालित हैं।
स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज गुरुग्राम जिला के मानेसर में पटौदी के विधायक सत्यप्रकाश जरावता की माता के निधन पर शोक व्यक्त करने के उपरांत मीडियाकर्मियों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि  दूसरी लहर में जब ऑक्सीजन की दिक़्क़त आयी थी , उसी समय हमने  50 बेड से ज़्यादा के सरकारी और प्राइवेट हस्पतालों में  पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लगाए  जाने का निर्णय लिया था इसी कड़ी में प्रदेश के  सरकारी अस्पतालों तथा मेडिकल कॉलेजों में आज 84 और प्राइवेट अस्पतालों में 54 ऑक्सीजन प्लांट लग चुके हैं यानी ऑक्सीजन के मामले में आत्मनिर्भर बनने वाला हरियाणा देश का पहला प्रांत होगा।
पंजाब में प्रधानमंत्री की सुरक्षा के चूक के संबंध में पूछे गए प्रश्न के उत्तर में श्री विज ने कहा कि किसी प्रदेश में कोई सरकार देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान न कर सके, उससे ज़्यादा निकम्मापन और अक्षम सरकार हो नहीं सकती है। उन्होंने कहा कि पंजाब सीमावर्ती प्रांत है और वहाँ पर ऐसी अक्षम सरकार होना, यह देश के लिए एक एक ख़तरा है। श्री विज ने कहा कि वहां आज ऐसी सरकार  बैठी है, जो अपने देश के प्रधानमंत्री को सुरक्षा प्रदान नहीं कर सकती है।

और पढ़ें-  गृह मंत्री अनिल विज ने पटौदी के  विधायक सत्यप्रकाश जरावता की माता के निधन पर उनके आवास पर जाकर अपनी संवेदनाएं प्रकट की