यूक्रेन से लौटे छात्रों ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मदद के लिए प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री का आभार जताया


चंडीगढ़, 5 मार्च – यूक्रेन से लौटे नारायणगढ़ व अम्बाला के 6 बच्चों व उनके परिजनों ने आज हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल से नारायणगढ़ में भेंट की।
मुख्यमंत्री आज नारायणगढ़ के अम्बेडकर भवन में आयोजित मुख्यमंत्री अंत्योदय परिवार उत्थान योजना मेले का अवलोकन एवं निरीक्षण करने वहां पहुंचे थे। इस अवसर पर उन्होंने ‘मुख्यमंत्री शतोउद्यमी सारथी  योजना’ शुरू करने की भी घोषणा की।
कार्यक्रम के उपरान्त यूक्रेन से लौटे बच्चों अभिषेक वर्मा, हर्ष, अभिनव, निधि, अमान व आशीष व उनके परिजनों ने मुख्यमंत्री से भेंट की और बातचीत के दौरान कहा कि यूक्रेन से आने में केन्द्र सरकार तथा राज्य सरकार व प्रशासन ने उनकी बहुत मदद की है, जिसके लिये वे प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी तथा मुख्यमंत्री मनोहर लाल जी का धन्यवाद करते हैं।  वह सरकार से प्रार्थना करते हैं कि उनकी पढ़ाई खराब ना हो इस बात का भी ध्यान रखा जायेे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इस विषय पर सरकार उनकी हर सम्भव सहायता करेगी। उन्होंने कहा कि जो बच्चे यूक्रेन में फंसे है, प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की अगुवाई में सरकार उनको सुरक्षित देश में ला रही है और हरियाणा सरकार द्वारा भी इसके लिये हैल्पडेस्क तथा अधिकारियों की डयूटी लगाई गई है।
उन्होंने कहा कि भारतीय नागरिकों की सुरक्षित वापसी के लिए प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गये ऑप्रेशन गंगा के तहत भारत सरकार द्वारा युद्धग्रस्त क्षेत्र यूक्रेन से कई हजार नागरिकों को वापस ला चुकी है। यूक्रेन में फंसे हरियाणा राज्य के निवासियों व छात्रों की सहायता के लिए प्रदेश सरकार ने भी दिल्ली और मुंबई एयरपोर्ट पर हेल्प डेस्क स्थापित किये हुए है तथा स्टेट लेवल पर नोडल अफसर लगाकर और कंट्रोल रूम बनाया गया है।  जिला उपायुक्तों को भी इस सम्बन्ध में निर्देश दिये गये हैं कि वे ऐेसे परिवारों के सम्पर्क में रहें जिनके बच्चे यूक्रेन गये हुए हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने कहा भी है कि यूक्रेन में फंसे हरियाणा के सभी छात्रों को सकुशल वापिस लाया जाएगा। उन्हें किसी प्रकार की परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इसके लिए भारतीय विदेश मंत्रालय और हरियाणा सरकार पूरी तरह प्रयासरत हैं।

और पढ़ें :-
हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने उपायुक्तों व जिला राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्र में चकबंदी के बकाया कार्य को शीघ्र पूरा करें ताकि लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े