मेडिकल छात्रों के साथ बातचीत चल रही है, कल शाम तक समाधान होने की उम्मीद- मुख्यमंत्री

CM MANOHAR LAL
CM MANOHAR LAL

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

मेडिकल विद्यार्थियों की शंकाओं को किया जा रहा दूर, बहुत से तथ्य समझाए गए हैं

 

बॉन्ड पॉलिसी से छात्रों को सरकारी नौकरी करने के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित

 

चंडीगढ़, 26 नवंबर :- हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल ने कहा कि बॉन्ड पॉलिसी को लेकर मेडिकल विद्यार्थियों की शंकाओं को दूर किया जा रहा है। वरिष्ठ अधिकारियों की डॉक्टरों और मेडिकल विद्यार्थियों से बातचीत चल रही है, उम्मीद है कि रविवार शाम तक समाधान हो जाएगा।

        मुख्यमंत्री आज नई दिल्ली स्थित हरियाणा भवन में मीडिया प्रतिनिधियों से बातचीत कर रहे थे।

        मेडिकल विद्यार्थियों के संबंध में पूछे गए सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शुक्रवार को मेडिकल विद्यार्थियों को बॉन्ड पॉलिसी से संबंधित बहुत सी बातें समझा दी गई हैं। मेडिकल शिक्षा से जुड़े वरिष्ठ अधिकारी गण व उच्च प्रशासनिक अधिकारी इन विद्यार्थियों से बातचीत कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि बॉन्ड पॉलिसी का संबंध किसी डॉक्टर के परिवार या गरीब परिवार को तंग करने का नहीं है। जिसको अपनी मेडिकल शिक्षा पूरी करके सरकारी नौकरी में जाना है उसे इससे कोई परेशानी नहीं है। जो नौकरी नहीं कर पा रहा, उसके लिए भी कोई दिक्कत नहीं है। केवल कोई व्यक्ति सरकारी नौकरी की बजाए प्राइवेट नौकरी करने जाएगा, उसी पर यह बॉन्ड पॉलिसी लागू होगी।

        उन्होंने कहा कि 40 लाख रुपये के बॉन्ड में से 3.5 लाख रुपये विद्यार्थी के तौर पर जो वे इन 4 वर्षो में दे चुके हैं, वह राशि उसमें से कम हो जाएगी। ब्याज भी उनसे नहीं लिया जा रहा है। डिग्री पूरी होने के बाद बैंक से जो पैसा लिया जाएगा, उनका लेनदेन बैंक के साथ ही होगा। प्राइवेट नौकरी करने वाला डॉक्टर यदि जल्दी पैसा लौटाना चाहे तो लौटा सकता है, उसके लिए अवधि का कोई बंधन नहीं है। सरकारी मेडिकल कॉलेज में पढ़ाई करके डॉक्टरी की पढ़ाई पूरी करने के बाद वे सरकारी सेवा को ही चुनें और इसी को प्रोत्साहित करने के लिए बॉन्ड पॉलिसी लागू की गई है।

और पढ़ें :-
हम अपनी विधानसभा अलग बना रहे हैं तो उसमें आप पार्टी को आपत्ति क्यों – मुख्यमंत्री मनोहर लाल