मीरपुर के विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों के विभिन्न कोर्सों में प्रवेश परीक्षा पास अंको की न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करने की शर्त को घटा कर 10 अंक कर दिया गया है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 28 सितंबर 2021

हरियाणा के इन्दिरा गांधी विश्वविद्यालय, मीरपुर के विश्वविद्यालय शिक्षण विभागों के विभिन्न कोर्सों (एमएसडब्ल्यू, वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, जैव-प्रौद्योगिकी, पर्यावरण विज्ञान, गणित तथा गणित के साथ कम्प्यूटर विज्ञान, अंग्रेजी, एमसीए ) में प्रवेश परीक्षा पास अंको की न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करने की शर्त को घटा कर 10 अंक (अंक हरियाणा के अनुसूचित जाति के आवेदकों के लिए 9.5 अंक)कर दिया गया है।

और पढ़ें :-विजय इंदर सिंगला ने लोक निर्माण विभाग और प्रशासनिक सुधार मंत्री के रूप में पदभार ग्रहण किया

विश्वविद्यालय के प्रवक्ता ने बताया कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 के लिए दाखिले हेतु एम.एस.सी. भौतिकी में प्रवेश परीक्षा पास अंकों की न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करने की शर्त को घटा करके 15 अंक कर दिया गया (हरियाणा के अनुसूचित जाति के आवेदकों के लिए 14.25 अंक) है। एम.एस.सी. योग व एम.ए. इतिहास में प्रवेश परीक्षा पास अंकों की न्यूनतम 30 अंक प्राप्त करने की शर्त को भी घटा कर 5 अंक (हरियाणा के अनुसूचित जाति के आवेदकों के लिए 4.75 अंक) कर दिया है, जो विद्यार्थी 5 अंक प्राप्त करेगा वह भी एम.एस.सी. योग व एम.ए. इतिहास में दाखिले के लिए योग्य होगा। कुलपति प्रो. एस.के.गक्खड. व कुलसचिव प्रो. प्रमोद कुमार ने कहा कि यह निर्णय विद्यार्थियों के हितों को देखते हुए लिया गया है, इससे प्रवेश परीक्षा में कम अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी भी काउंसलिंग में हिस्सा ले सकेंगे। परन्तु विद्यार्थियों को दाखिला अब भी वरीयता सूची के क्रमानुसार ही दिया जाएगा।