समागम में आने वाली साधसंगत की पानीपत के डॉक्टर करेंगे मुफ्त मैडिकल जांच- संजय भाटिया

news makahni
news makhani

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

समागम के बाद भी उठाएंगे ईलाज का खर्च

टोल पर होगी वाहनों की विशेष लेन :- 

चण्डीगढ़, 23 अप्रैल :-  हिन्द की चादर श्री गुरू तेग बहादुर जी के रविवार को आयोजित 400वें प्रकाश पर्व पर एक ओर हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल स्वयं कार्यक्रम की निगरानी कर रहे हैं तो दूसरी ओर समाज का हर वर्ग अपने सामर्थ्य के अनुसार सहयोग दे रहा है। इसी कड़ी में पानीपत के डॉक्टर चाहे वे सरकारी हो प्राईवेट हो या जाने-माने अस्पतालों के विशेषज्ञ हों , ने घोषणा की है कि समागम में आने वाली साधसंगत का पानीपत के सभी डॉक्टर मुफ्त मैडिकल जांच करेंगे और आवश्यक हुआ तो समागम के बाद  ईलाज का खर्च उठाएंगे।
यह जानकारी कार्यक्रम के संयोजक एवं सांसद संजय भाटिया ने हरियाणा, सूचना, जनसम्पर्क एवं भाषा विभाग द्वारा सिख गुरुओं पर लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन करने उपरान्त उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए दी। उन्होंने पानीपत के जिला प्रशासन व लोगों का सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि यह समागम निश्चित रूप से ऐतिहासिक रहेगा।
कार्यक्रम कमेटी के सदस्य एवं हरियाणा पंजाबी साहित्य अकादमी के अध्यक्ष गुरविन्द्र सिंह धमीजा ने बताया कि समागम में नूंह, गुरुग्राम व फरीदाबाद सहित प्रदेश के हर कोने से संगत आएगी और इसके लिए टोल पर वाहनों के लिए विशेष लेन की व्यवस्था की गई है जिसके लिए हरियाणा सरकार धन्यवाद की पात्र है।
संत बलजीत सिंह दादूवाला ने भी श्री गुरु तेग बहादुर जी के 400वें प्रकाशोत्सव को भव्य बनाने में सहयोग देने के लिए हरियाणा के मुख्यमंत्री श्री मनोहर लाल की भूरि-भूरि प्रशंसा की। इस अवसर पर विधायक प्रमोद विज, महिपाल ढांढा, उपायुक्त सुुशील सारवान, पानीपत की मेयर अवनीत कौर हरियाणा पर्यटन निगम के पूर्व चेयरमैन जगदीश चौपड़ा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

 

और पढ़ें :-  राज्य सभा सांसद प्रो सिकन्दर कुमार 24 अप्रैल से प्रदेश दौरे पर