गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री ने विजयादशमी (दशहरा) की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी

ANIL VIJ
हरियाणा के स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा खरखौदा में 50 बिस्तरीय नागरिक अस्पताल की सैद्धांतिक स्वीकृति पहले ही प्रदान की जा चुकी है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 14 अक्टूबर – हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने आज विजयादशमी (दशहरा) की पूर्व संध्या पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं और सभी के लिए मंगल कामना भी की है।
आज यहां जारी एक संदेश में श्री विज ने कहा कि भगवान राम ने इसी दिन रावण का वध किया था तथा देवी दुर्गा ने नौ रात्रि एवं दस दिन के युद्ध के  उपरान्त महिषासुर पर विजय प्राप्त की थी। इसे असत्य पर सत्य की विजय के रूप में मनाया जाता है। इसीलिये इस दशमी को ‘विजयादशमी’ के नाम से जाना जाता है।

और पढ़ें : हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने बताया कि अंबाला में शाहपुर अंडरपास के कार्य पर करीब तीन करोड़ रुपए की धनराशि खर्च होगी और अभी तक इसका 60 प्रतिशत निर्माण कार्य पूरा कर लिया गया

उन्होंने कहा कि दशहरा पर्व बुराई पर अच्छाई की विजय का प्रतीक माना जाता है और यह पर्व हमें सभी बुराइयों का अंत करने और जीवन में सद्गुण एवं सदाचार को ग्रहण करने की प्रेरणा भी देता है।
उन्होंने प्रदेशवासियों से अपील करते हुए कहा कि प्रदेशवासी इस पर्व को कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाएं।