ट्रिपल इंजन सरकार से तीन गुना तेज हो जाएगी प्रदेश के विकास की गति: धनखड़

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

धनखड़ ने सभी सीटों को जीतने का किया दावा* 
चंडीगढ़  :-  
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष ओमप्रकाश धनखड़ ने कहा है कि ट्रिपल इंजन सरकार बनने से प्रदेश में विकास की गति तीन गुना तेज हो जाएगी। धनखड़ ने प्रदेश के विकास के लिए ट्रिपल इंजन सरकार बनाने पर भी जोर दिया और निकाय चुनाव में सभी सीटों के जीतने का दावा किया। धनखड़ ने यहां कांग्रेस को नसीहत भी दी कि कांग्रेस को सिस्टम पर विश्वास रखना चाहिए।
ओमप्रकाश धनखड़ सोमवार को सोहना नगर परिषद की चेयरपर्सन पद की प्रत्याशी अंजू देवी के लिए चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे थे। उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए यह दावा किया कि सोहना सहित सभी नगर परिषद और नगर पालिकाओं के चुनाव भाजपा बडे़ मार्जिन से जीतेगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में ट्रिपल इंजन की सरकार बनना तय है।
उन्होंने कहा कि चेयरमैन पदों पर सीधे चुनाव कराकर भाजपा ने व्यवस्था सुधार के लिए बड़ा कदम उठाया। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि स्वच्छता और स्मार्टसिटी पर ध्यान दिया जाएगा। सोहना में पार्टी की चेयरपर्सन पद की उम्मीदवार अंजू देवी को जिताने की अपील करते हुए धनखड़ ने कहा कि पार्टी 34 स्थानों पर सिंबल पर चुनाव लड़ रही है और सभी सीटों पर भाजपा भारी मतों से जीतकर इन क्षेत्रों में विकास की गति को और तेज करेगी। उन्होंने कहा कि ट्रिपल इंजन की सरकार बनने से केंद्र और राज्य सरकार की योजना भी क्षेत्र में तुरंत ही लागू होगी और उस पर काम शुरू होगा। उन्होंने सभी से अपील की कि प्रदेश के विकास के लिए जनता ने भाजपा की सरकार चुनी और अब प्रदेश और केंद्र द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों को देखते हुए नगर परिषद और पालिकाओं में भी भाजपा को ही चुने ताकि प्रदेश और तेजी से विकास कर सके।
कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस तो निकाय चुनाव में पहले ही मैदान छोड़कर बाहर है और राज्य सभा में भी कांग्रेस की बुरी तरह हार हुई है। सभा के बाद पत्रकारों के सवालों के जवाब में उन्होंने कहा कि ईडी द्वारा राहुल गांधी से संविधानिक तरीके से पूछताछ की जा रही है, लेकिन कांग्रेस प्रदर्शन कर रही है। धनखड़ ने कहा कि कांग्रेस द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन और बवाल से जांच पर कोई असर नहीं पड़ेगा। इस मौके पर प्रत्याशी अंजू देवी, पूर्व कैबिनेट मंत्री विपुल गोयल, विधायक संजय सिंह, जिलाध्यक्ष गार्गी कक्कड़, पूर्व विधायक तेजपाल तंवर, गुरुग्राम मेयर मधु आज़ाद, वरिष्ठ एडवोकेट एसएस चौहान, डाक्टर नरेश चौहान, जिला मीडिया प्रभारी अजीत यादव, युवा मोर्चा मीडिया प्रभारी जितेन्द्र राणा,भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव चुग, जजपा हलका अध्यक्ष सतीश राघव, डाक्टर विजाता, पार्षद महेश दायमा, सतीश नागर, डाक्टर सतीश तंवर, व्यापार मंडल संघ के अध्यक्ष मनोज बजरंगी, एडवोकेट धर्म सैनी, जगमिंदर खटाना, भागीरथ नंबरदार, बिमला राघव और मौजिज लोग उपस्थित रहे।लायंस क्लब सोहना टाउन के प्रधान प्रदीप गुप्ता, जैन सभा के पूर्व अध्यक्ष बोबी जैन ,किराना यूनियन से प्रदीप गुप्ता,राधेश्याम सक्सेना, एडवोकेट बंटी सहित सोहना भोंडसी गुरुग्राम सहित भारी संख्या में महिला मोर्चा से जुड़ी महिलाएं भी मौजूद रहीं।