महिलाओं की आत्मनिर्भरता का भी साक्षी बन रहा है खेलो इंडिया यूथ गेम्स का मंच

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

खेलों के साथ-साथ आजीविका मिशन के लक्ष्य एवं प्रतिभाओं के मूल्यांकन का बड़ा केंद्र बनी प्रदर्शनी

चण्डीगढ़, 9 जून :- प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के युवा खेल प्रतिभाओं को निखारने वाले खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2021 के चौथे संस्करण में जहां खिलाडिय़ों के प्रदर्शन पर देश-प्रदेश से प्रशंसकों की निगाहें जमीं हुई हैं, वहीं यह आत्मनिर्भर भारत के स्वप्न को साकार करने की दिशा में तल्लीन स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों की मेहनत एवं उनके उत्पादों के मूल्यांकन का बड़ा मंच भी बना हुआ है।

पंचकूला के सेक्टर-3 स्थित ताऊ देवीलाल स्टेडियम परिसर में लगाए गए एक्सपो में दीनदयाल उपाध्याय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के तहत हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण द्वारा प्रदर्शनी लगाई गई है, जिसमें 22 शहरों के चयनित स्वयं सहायता समूहों के उत्पाद दर्शाए गए हैं। इसके अलावा, इसमें घरेलू उत्पादों के साथ-साथ पारंपरिक सामान भी रखे गए हैं।

इस प्रदर्शनी में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को देखने के लिए न केवल स्थानीय नागरिक, अपितु देशभर से यूथ गेम्स में आए हुए खिलाड़ी, प्रशिक्षक, अभिभावक भी उमड़ रहे हैं।

 

और पढें :-
ई ऑफिस के माध्यम से कार्यालयों की कार्य प्रणाली में आएगी पारदर्शिता