सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश के किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ़,12 अक्तूबर – हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जे.पी. दलाल ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि प्रदेश के किसानों को समय पर खाद उपलब्ध हो। प्रदेश में खाद की पर्याप्त मात्रा है और किसी भी प्रकार के खाद की कोई कमी नही है।

श्री दलाल ने यह बात आज यहां कृषि विभाग के अधिकारियों व खाद निर्माता कम्पनियों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश के जिलों में कृषि योग्य भूमि के हिसाब से किसानों को अगामी फसलों की बुआई के लिए खाद वितरित किया जाए ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या उत्पन न हो।

कृषि मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि सरसों की बुआई वाले क्षेत्रों में डिमांड के हिसाब से खाद उपलब्ध करवाकर सही वितरित किया जाए ताकि सरसों की बुआई समय पर की जा सके । उन्होंने कहा कि अगामी गेंहू फसल की बुआई को ध्यान में रखकर जिला स्तर पर खाद का डाटा तैयार किया जाए कि जिला में खाद की कितनी जरूरत है और उसी हिसाब से खाद को वितरित किया जाए।

और पढ़ें : श्री जे.पी. दलाल ने आज दिल्ली में केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री नरेंद्र सिंह तोमर व केंद्रीय पशुपालन व डेयरी मंत्री श्री गिरिराज सिंह से भेंट कर कृषि व किसान और झिंगा मछली पालन को लेकर चर्चा की


बैठक में अधिकारियों ने मंत्री को अवगत करवाया कि भारत सरकार ने वादा किया है कि सरसो व गेंहू की फसलों की बुआई के लिए और अधिक डी.ए.पी खाद की सप्लाई बढ़ाई जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि किसानों को सरसों की बुआई के समय एसएसपी खाद प्रयोग करने के लिए जागरूक करे क्योंकि यह सरसों की खेती के लिए लाभकारी है।

इस अवसर पर खाद कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने मंत्री को बताया कि अगामी रबी फसलों की बुआई के लिए पर्याप्त मात्रा में यूरिया, डीएपी, एनपीके, एसएसपी खाद उपलब्ध है।  सरसों के लिए एसएसपी खाद सबसे अच्छा है क्योंकि उसमें फासफोरस के अलावा सल्फर तत्व भी होता है। गेंहू की बुआई में एनपीके खाद का प्रयोग करें, इसमें तीन मुख्य तत्वों की मात्रा होती है और पैदावार भी अच्छी होती है।

कृषि मंत्री ने खाद कम्पनियों के प्रतिनिधियों को कहा कि कम्पनियों के डीलर द्वारा खाद के साथ कुछ दवाईया किसानों को खरीदने के लिए कहा जाता है जो ठीक नहीं है । डीलरों को निर्देश दिए जाएं कि खाद के साथ दवाई न दी जाए, ताकि किसानों का खर्चा भी कम हो और उनको खाद भी मिल जाए।

इस अवसर पर बैठक में कृषि विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव डाॅ सुमिता मिश्रा व महानिदेशक डाॅ हरदीप सिंह सहित विभाग के अन्य अधिकारी और खाद निर्माता कम्पनियों के प्रतिनिधि भी मौजूद रहे ।