गांव में नहीं होनी चाहिए बरसाती जलभराव की स्थिति —-देवेंद्र सिंह बबली

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चण्डीगढ, 4 अप्रैल – हरियाणा के विकास एवं पंचायत मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि गांवों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो, इसके निदान के लिए अधिकारी ठोस पहल करते हुए प्रस्ताव तैयार करें ताकि बरसाती पानी के जलभराव की स्थिति का स्थाई समाधान हो सके।

विकास एवं पंचायत मंत्री टोहाना हलके के गांव भीमेवाला में ग्रामीणों की जनसमस्याएं सुन रहे थे। ग्रामवासियों ने कैबिनेट मंत्री को गांव की मुख्य मांगों बारे अवगत कराया और मांग पत्र भी सौपा।

कैबिनेट मंत्री श्री देवेंद्र सिंह बबली ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि जलभराव एवं सेम की समस्या का स्थायी निवारण के साथ साथ उनकी समस्याओं का भी निदान किया जाएगा। उन्होंने किसानों की समस्याएं सुनने के बाद अधिकारियों को निर्देश दिए कि प्रभावित क्षेत्र की गिरदावरी करवा कर रिपोर्ट तैयार करें ताकि किसानो को जल्द ही मुआवजा मिल सके।

उन्होंने कहा कि गांवों में स्वच्छ पेयजल की सुविधाओं के लिए सरकार ने जल जीवन मिशन योजना के तहत काम शुरू किया है। इससे गांवों और ढाणियों में पीने के पानी की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नागरिकों को सरलता से मूलभूत सुविधा मुहैया करवाने के लिए कटिबद्ध है। पंक्ति के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति को सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिले ओर कोई भी पात्र व्यक्ति योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे।

उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र टोहाना में अनेक विकास परियोजनाओं पर काम चल रहा है जिन्हें जल्द पूरा किया जाएगा। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि विकास कार्यों को गुणवतापूर्वक निर्धारित समयावधि में पूरा करें, ताकि जनता को उनका लाभ समय पर मिल सके।

 

और पढ़ें :-
विभिन्न आपराधिक मामलों में माननीय अदालत से भगौडा घोषित किये गये चार आरोपियों की करोडों रूपये की सम्पति की गई अटैच