हरियाणा राज्य में रबी सीजन के दौरान डीएपी उर्वरक की कोई कमी नहीं थी और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा डीएपी उर्वरक की आवश्यकता, आपूर्ति, बिक्री तथा स्टॉक की स्थिति पर दैनिक आधार पर लगातार नजर रखी जाती है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़,  22 मार्च – हरियाणा राज्य में रबी सीजन के दौरान डीएपी उर्वरक की कोई कमी नहीं थी और कृषि एवं किसान कल्याण विभाग द्वारा डीएपी उर्वरक की आवश्यकता, आपूर्ति, बिक्री तथा स्टॉक की स्थिति पर दैनिक आधार पर लगातार नजर रखी जाती है।
हरियाणा विधानसभा में चल रहे सत्र के दौरान हरियाणा के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री श्री जेपी दलाल ने आज एक प्रश्न का उत्तर लिखित में दिया।
उन्होंने बताया कि भारत सरकार भी प्रत्येक मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य के साथ आपूर्ति योजना की समीक्षा करती है , जिसमें उर्वरक आपूर्तिकर्ता भी उपस्थित होते हैं ।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री , कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री तथा कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव द्वारा रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय को राज्य में डीएपी उर्वरक की लगातार पर्याप्त मात्रा उपलब्ध कराने हेतू अर्ध सरकारी पत्र लिखे गये।

और पढ़ें :- हरियाणा लोकोपयोगिताओं के परिवर्तन का प्रतिशेध विधेयक, 2022 का उद्देश्य जमीनों के पुराने लिटिगेशन मामलों का निपटान करना है- मुख्यमंत्री