हरियाणा में तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान 

COVID-19
हरियाणा में तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान 

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

सितंबर,2021 में अब तक की सर्वाधिक 65.53 लाख कोविड वैक्सीन लगाई गई

चंडीगढ़, 1 अक्तूबर 2021

हरियाणा में 30 सितंबर, 2021 से 2 अक्तूबर, 2021 तक रोजाना तीन-तीन लाख कोविड वैक्सीन लगाने के लक्ष्य के साथ तीन दिवसीय टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 30 सितंबर, 2021 को कुल 2,31,810 वैक्सीन लगाई गई।

और पढ़ो :-मुख्यमंत्री की अपील पर केंद्र द्वारा पंजाब को 3 अक्तूबर से धान की खरीद शुरू करने की अनुमति

अत्यधिक संक्रामक कोविड-19 के प्रसार को कम करने के लिए कोविड वैक्सीन की अधिकतम पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से हरियाणा में सितंबर मास के दौरान टीकाकरण का सराहनीय कार्य किया गया।

इस संबंध में जानकारी देते हुए एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि इस मास के दौरान लोगों को अब तक की सर्वाधिक 65.53 लाख (43.55 लाख पहली खुराक और 21.98 लाख दूसरी खुराक) वैक्सीन लगाई गई जो पिछले महीनों की तुलना में काफी अधिक है। गौरतलब है कि जून,2021 में 28.74 लाख, जुलाई,2021 में 29.58 लाख और अगस्त माह में 45.56 लाख वैक्सीन लगाई गईं।

हरियाणा में अब तक 2.29 करोड़ से अधिक कोविड वैक्सीन लगाई जा चुकी है, जिसमें वैक्सीन की 1,65,99,538 (81 प्रतिशत) पहली डोज़ और 63,19,693 (31 प्रतिशत) दूसरी डोज़ शामिल हंै।

प्रवक्ता ने बताया कि केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार, हरियाणा सरकार सभी लाभार्थियों, विशेष रूप से कमजोर समूहों, जिनके पास सात निर्धारित पहचान पत्रों में से कोई भी पहचान पत्र उपलब्ध नहीं है, को भी कोविड-19 वैक्सीन की सुविधा उपलब्ध करवाने की अपनी जिम्मेदारी से पूरी तरह अवगत है। उन्होंने बताया कि बुजुर्ग और निशक्त नागरिक, जो दूर स्थित टीकाकरण केंद्रों में नहीं जा सकते हैं, को कवर करने के लिए राज्य में घर के निकट कोविड-19 टीकाकरण केंद्र शुरू किए गए हैं।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड को फैलने से रोकने के लिए उठाए गए विभिन्न कदमों के तहत जेल के कैदियों, अनाथालयों, वृद्धाश्रमों आदि को प्राथमिकता के आधार पर कवर किया गया है। हरियाणा सरकार द्वारा केन्द्र सरकार के निर्देशानुसार गर्भवती महिलाओं और स्तनपान कराने वाली माताओं का टीकाकरण किया जा रहा है।

इसके अलावा, हरियाणा सरकार ने राज्य और जिला स्तर पर प्रत्येक विभाग में कार्यस्थल कोविड टीकाकरण केंद्र बनाकर अपने सभी कर्मचारियों को कवर करने का एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है ताकि कार्यालय जाने वाले व्यक्तियों के बीच कोविड -19 के प्रसार के जोखिम को कम किया जा सके।

स्वास्थ्य विभाग शत-प्रतिशत टीकाकरण के लक्ष्य को पाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है। हरियाणा में लोगों को कोविड-19 के 2.29 करोड़ से अधिक वैक्सीन लगाने में सभी संबंधित विभागों, नामत: महिला एवं बाल विकास, पंचायती राज संस्थान, शहरी स्थानीय निकाय, शिक्षा विभाग और जिला प्रशासन आदि का पूरा सहयोग रहा है।