भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला के हक़ में आगे आए व्यापारी, दिया समर्थन

VIJAY SAMPLA
VIJAY SAMPLA

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

फगवाड़ा,10 फरवरी : भाजपा प्रत्याशी विजय सांपला ने अपने सहयोगियो के साथ चुनाव परचार में तेजी लाते हुए फगवाड़ा के विभीन्न इलाको में अपने हक़ में शहर वासियो से 20 फरवरी को मत दान करने हेतु अपील करी, जिसके चलते सांपला चाचोकी  स्तिथ मारुती सजुकी के शोरूम में गये जहा शोरूम के मालिक रमेश चड्ढा ने विजय संपला का स्वागत किया।
उनके बेटे मोहित चड्डा, ने वहा पहुंचे इलाका वासिओ, शोरूम अधिकारियों,कर्मचारियों को सांपला के केन्द्र राज्य मंत्री रहते किए कार्यो का वर्णन करते हुए कहा, फगवाड़ा के विकास हेतु सांपला हमेशा आगे रहे है, फ्लाईओवर बना उन्होंने फगवाड़ा वासियो को बेशकीमती तोफा दिया है, पार्सल ऑफिस खुलवा कर, आदमपुर हवाई अड्डा बनवाकर उन्होंने उद्योग में वृद्धि करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
सांपला ने अपने संबोधन में कहा उनके लिए सबसे पहले फगवाड़ा वासी है उसके बाद उनका नीजी जीवन, वह अपनी अंतिम सांस तक फगवाड़ा वासियो की सेवा करेंगे, उनकी हर मुश्किल पहल के आधार पर हल करेंगे, चाहे उन्हें कुछ भी करना पड़े वह पर्यास करते रहेंगे। उन्होंने वहा पहुंचे इलाका वासियो से अपील करते हुए अपने हक़ में वोट मांगे व उन्हें विजयी कर विधानसभा भेजे ता जो कि वह फगवाड़ा के रुके हुए कार्य सम्पन्न कर सके ओर विकास को बड़ा सके। इस अवसर पर रजनीश,सुखवीर सिंह,सरबजीत कुमार, राहुल सोनी, मनिंदर सिंह, विजय सिंह, सुरिंदर सिंह, हरीश शर्मा, सुरिंदर सिंह, लाजपत,राहुल, हरजिंदर,चंदरदीप , सनी,सुनील, नूरहसन सहित इलाकवासी मोजूद थे। इसके बाद वह खालसा एन्क्लेव पहुंचे जहा उन्होंने सूरज शर्मा के निवास स्थान पर बुलाई बैठक को संबोधन किया जिसमे सूरज शर्मा ओर मोहल्ला वासिओ ने उन्हें पूर्ण समर्थन दिया व उन्हें अपने मत देने का वायदा किया। इस अवसर पर साहिब सिंह , राकेश,अनिल, शिव, जॉन,मुकुल,अभी, राजेश,संजीव सहित अनेक मोहल्ला वासी मोजूद थे।

और पढ़ें :- पंजाब सरकार द्वारा मतदान वाले दिन वेतन सहित छुट्टी का ऐलान