दो मत्स्य अधिकारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

Haryana State Vigilance Bureau
हरियाणा राज्य चौकसी ब्यूरो ने अक्टूबर माह के दौरान छापामारी कर पांच कर्मचारियों को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

चंडीगढ़, 3 सितंबर :- हरियाणा राज्य सतर्कता ब्यूरो ने झज्जर जिले में मत्स्य पालन अधिकारी को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा है। टीम ने झज्जर के जिला मत्स्य अधिकारी से 40,000 रुपये बरामद होने के बाद उसे भी गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के एक प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी देते हुए बताया कि दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता की पत्नी के मछली फार्म के संबंध में सब्सिडी राशि जारी करने के एवज में रिश्वत की मांग की थी।  आर्य नगर झज्जर के निवासी ने विजिलेंस को दी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी 90,000 रुपये की रिश्वत मांग रहे थे, जिसमें से 60,000 रुपये पहले ले चुके थे। दोनों शेष 30,000 रुपये की राशि के लिए उस पर दबाव बना रहे हैं।
तथ्यों की जांच के बाद विजिलेंस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी कर आरोपी मत्स्य अधिकारी ईश्वरेंद्र सिंह को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ काबू किया। इसके साथ ही टीम ने जिला मत्स्य अधिकारी जय गोपाल वर्मा से 40,000 रुपये भी बरामद किए। आरोपियों के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

और पढ़ें :-
रविवार को विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री