अरनियाला में आयोजित हुईं विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अरनियाला में आयोजित हुईं विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं
ऊना, 19 सितंबर 2021 ग्र्राम पंचायत अप्पर अरनियाला में युवा नेहरु क्लब द्वारा खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा विशेष रुप से उपस्थित रहे। इस मौके पर कबड्डी, कुश्ती, दौड़, खो-खो व वाॅलबाल सहित अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
इस मौके पर जिला खेल अधिकारी कुलदीप शर्मा ने कहा कि ग्राम स्तर पर ऐसी खेल प्रतियोगिताओं के आयोजन से बच्चों व युवाओं में खेलों के प्रति उत्साह बढ़ता है। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाना चाहिए। नशों से दूर रहकर खेल गतिविधियों को अपने जीवन में विशेष स्थान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि खेल गतिविधियों से शारीरिक विकास के साथ-साथ मानसिक विकास भी होता है और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता भी बढ़ती है।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत प्रधान रेनू बाला, बीडीसी सदस्य नीलम कुमारी, समस्त वार्ड सदस्य, पूर्व उपप्रधान राजेश राजधानी, नेहरु युवा क्लब के अध्यक्ष विवेक कुमार धीमान, उपाध्यक्ष दीपक ठाकुर, सचिव अंकुश सहित क्लब के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।