विजिलेंस ब्यूरो ने महिला एएसआई को 4 लाख रुपये की रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.


चंडीगढ़, 29 जून :- हरियाणा राज्य विजिलेंस ब्यूरो द्वारा भ्रष्टाचारियों पर की जा रही लगातार कार्रवाई के तहत प्राथमिकी से विभिन्न धाराओं को हटाने के एवज में कल देर सायं एक महिला एएसआई को 4 लाख रुपये रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
ब्यूरो के प्रवक्ता ने आज यहां जानकारी साझा करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपी एएसआई की पहचान थाना सेक्टर-32-33, करनाल में तैनात सरिता देवी के रूप में हुई है। गांव सोखरा, थाना तरावड़ी निवासी नवजोत सिंह की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ब्यूरो में दी शिकायत में आरोप लगाया कि आरोपी एएसआई दहेज और रेप के मामले भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं के साथ-साथ परिवार के दो सदस्यों के नाम हटाने के एवज में 8 लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर रही है। आरोपी शिकायतकर्ता से पहले ही 10 हजार रुपये भी ले चुकी है।
शिकायत की पुष्टि के बाद ब्यूरो ने टीम गठित कर रेड करते हुए आरोपी एएसआई को चार लाख रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
उसके खिलाफ ब्यूरो थाना करनाल में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। मामले की आगे की जांच की जा रही है।

 

और पढ़ें :-  नरवाना नगरपरिषद की नवनिर्वाचित चेयरपर्सन और 23 पार्षदों ने भारतीय जनता पार्टी में जताई आस्था