”युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है”- गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री

ANIL VIJ
एफडीए टीम ने श्रीराम ब्लड सैंटर, हिसार में बोगस रक्तदाता बनाकर की कार्रवाई-स्वास्थ्य मंत्री

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

अस्पताल व शेल्टर होम्स पर हमले नहीं होने चाहिए, यूएनओ और वर्ल्ड फोरम को अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए- विज

चंडीगढ़, 27 मार्च 2022

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री श्री अनिल विज ने कहा है कि युद्ध किसी भी समस्या का समाधान नहीं है और किसी समस्या का समाधान बातचीत से भी हो सकता है।

और पढ़ें :-परिश्रमी पटवारियों को सम्मानित करेगी सरकार – डिप्टी सीएम

श्री विज ने आज ट्वीट करके कहा कि “युद्ध किसी समस्या का समाधान नहीं है परंतु अगर युद्ध होना है तो आम आदमी पर हमला नहीं होना चाहिए । अस्पताल  पर शेल्टर होम्स पर हमले नहीं होने चाहिए । इसके लिए UNO और वर्ल्ड फोरम को अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए”।

उन्होंने कहा कि अगर युद्ध होना है तो आम आदमी पर हमला नहीं होना चाहिए जैसे कि अस्पताल व शेल्टर होम्स पर हमले नहीं होने चाहिए और यह उत्तरदायित्व युद्ध में शामिल देशों का होता है। उन्होंने कहा कि अगर इसका उल्लंघन होता है तो यूएन कम्युनिटी और वर्ल्ड फोरम को अपनी भूमिका अदा करनी चाहिए और आम आदमी की जिंदगी बचानी चाहिये।

उल्लेखनीय है कि यूक्रेन-रूस युद्ध को एक महीने से ज्यादा हो गया है और इस युद्ध के दौरान यूक्रेन में भारी जानमाल का नुकसान हुआ है। इस युद्ध के दौरान यूक्रेन के विभिन्न शहरों से लोगों को पलायन करके दूसरे देशों में जाना पड़ा है। इस युद्ध से सारी दुनिया प्रभावित भी हो रही है।