जब अन्य परीक्षा केंद्र पर पहुंची हिसार की अन्नू के लिए वरदान बना डीसी का आदेश

Sorry, this news is not available in your requested language. Please see here.

भूलवश गांव प्रेम नगर पहुंची अन्नू को ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने सही परीक्षा केंद्र पर पहुंचाया

चण्डीगढ़, 26 जुलाई 2025

परीक्षार्थियों की मदद के लिए अधिकारियों को दिए गए निर्देश आज की पहली शिफ्ट में परीक्षा देने पहुंची जिला हिसार से गांव थुराना निवासी अन्नू के लिए वरदान साबित हुआ। ड्यूटी मेजिस्ट्रेट ने भूलवश रास्ता भटकी अन्नू को उसके सही सेंटर पर पहुंचाने का काम किया। इस पर लडक़ी ने जिला प्रशासन का आभार जताया।

मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी के निर्देशानुसार सभी ड्यूटी मजिस्ट्रेट के साथ-साथ अन्य विभागों के सभी अधिकारियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वे परीक्षार्थियों को उनके परीक्षा केंद्र तक पहुंचाने में उनकी मदद करें।

मुख्यमंत्री के आदेशानुसार परीक्षार्थियों की मदद के लिए दिए गए निर्देश हिसार जिला के गांव थुराना निवासी अन्नू पुत्री सुशील शर्मा के लिए वरदान बना। अन्नू का सुबह की शिफ्ट में सेक्टर 13 स्थित चौ. बंसीलाल कॉलेज में सेंटर था, लेकिन भूलवश वह गांव प्रेम नगर स्थित चौ. बंसीलाल विश्वविद्यालय के सामने पहुंच गई। ऐसे में अन्नू घबरा गई। वहां पर रिजर्व में तैनात ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने अन्नू को रोते हुए देखा और उससे बात की। तब वहीं पास में ही खड़े अन्नू के ताऊ ने बताया कि वे गलती से प्रेम नगर पहुंच गए। इस पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट ने अन्नू और उसके ताऊ को गाड़ी में बैठाया और तुरंत प्रभाव से उसके निर्धारित परीक्षा केंद्र चौ. बंसीलाल कॉलेज पर पहुंचाया।

शटल बस सेवा से परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे परीक्षार्थी  

गहनता से छानबीन के बाद ही हुआ परीक्षार्थियों का प्रवेश, निर्धारित समय शुरू हुई परीक्षा

परीक्षार्थी अपने अभिभावकों के साथ अपने चेहरों पर खुशी के भाव लेकर बसों में सवार हुए। वहीं दूसरी ओर शहर में सातों रूटों पर शटल बस सेवा चली, जिनके माध्यम से परीक्षार्थी अपने निर्धारित परीक्षा केंद्रों तक पहुंचे।

इसके अलावा, ग्रामीण अंचल से अनेक परीक्षार्थियों को ग्राम सचिवों ने उनके परीक्षा केंद्रों तक पहुंचाने का काम किया। दिव्यांग परीक्षार्थी भी भिवानी में बनाए गए विभिन्न 56 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा दे रहे हैं। पंचायत विभाग को इसके लिए विशेष निर्देश दिए गए हैं कि वे दिव्यांगजनों को उनके निर्धारित परीक्षा केंद्र तक पहुंचने में मदद करें। इसके लिए ग्राम सचिवों की ड्यूटी लगाई गई।