
चंडीगढ़, 22 नवंबर :- हरियाणा के उपमुख्यमंत्री श्री दुष्यंत चौटाला ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों की तरफ से सड़कों की मजबूती व मरम्मत के लिए आने वाले कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर किए जाएं। विकास कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए।
डिप्टी सीएम, जिनके पास लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें)विभाग का प्रभार भी है,आज पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा निर्मित किए जा रहे भवन एवं सड़कों के कार्यों की समीक्षा-बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे।
इस अवसर पर लोक निर्माण विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री अंकुर गुप्ता, उपमुख्यमंत्री के ओएसडी श्री कमलेश भादू के अलावा लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) विभाग के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
श्री दुष्यंत चौटाला ने बैठक के बाद बताया कि राज्य सरकार ने सभी विधायकों को अपने-अपने क्षेत्र में सड़कों के विकास के लिए 25 करोड़ रुपए तक कार्य अनुमोदित करने का निर्णय लिया है जिसके तहत कई विधायकों ने विभाग को अपने कार्यों की सूची देने को कहा है।
डिप्टी सीएम ने प्रदेश के शहरों व विभिन्न कस्बों के बाईपास की प्रगति रिपोर्ट लेते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए।

हिंदी





